इस डिजिटल युग में AI Image Generator Tools ने काफी चीजों को आसान कर दिया है। स्टूडेंट्स से लेकर वर्किंग प्रोफेशनल्स तक इन टूल्स का उपयोग कर रहे हैं। कुछ अपने प्रोजेक्ट्स के लिए तो कुछ सोशल मीडिया के लिए इन टूल्स का उपयोग करते हैं। यदि आप भी अपने लिए AI की सहायता से इमेज बनाना चाहते हैं, तो इस लेख में हमनें Best AI Image Generator Tools की जानकारी दी है, जिसके बारे में आगे विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: अब नहीं होगी महंगे कंप्यूटर की जरूरत, Jio की नई सर्विस से टीवी बन जाएगा कंप्यूटर
Best AI Image Generator Tools 2025
टूल का नाम | सबसे अच्छा उपयोग | कौन इस्तेमाल करे |
---|
DALL·E 3 | जनरल, क्रिएटिव आर्ट | बिगिनर से प्रो तक |
Adobe Firefly | कमर्शियल डिज़ाइन | डिज़ाइनर |
Leonardo AI | गेम आर्ट, डिजिटल आर्ट | इंटरमीडिएट से प्रो तक |
Canva | सोशल मीडिया ग्राफ़िक्स | बिगिनर, मार्केटर्स |
Stable Diffusion | कस्टम आर्ट्स और मॉडल्स | डेवलपर, AI एंथोसिएस्ट |
Dall-E 3
ये एक एडवांस्ड AI इमेज जनरेटर टूल है, जिसे OpenAI ने बनाया है। इसमें आप कमाल की इमेजेस जनरेट कर सकते हैं। इस टूल में टेक्स्ट को इमेज में बदला जा सकता है। उपयोग करने में भी कासी आसान है। इस टूल में आपको टेक्स्ट के रूप में एक प्रांप्ट देना होता है, और ये उसके अनुसार इमेज तैयार करके दे देता है। आप रेफ़्रेन्स के लिए इसके साथ कोई इमेज भी साझा कर सकते हैं।
फायदें
- प्रो यूजर्स सीधे ChatGPT से उपयोग कर सकते हैं।
- काम्प्लेक्स प्रॉम्प्ट्स को भी आसानी से समझने में सक्षम है।
- हाई क्वालिटी और रीयलिस्टिक इमेज तैयार कर सकता है।
- स्टाइल और एस्थेटिक्स में कंट्रोल की सुविधा मिलती है।
नुक्सान
- फ्री में सिर्फ लिमिटेड एक्सेस ही मिलता है।
- कभी कभी जैसा आउटपुट चाहिए, वैसा नहीं देता है।
- इमेज जनरेट करने में कभी कभी काफी समय लगा देता है।
ये पढ़ें: इन iPhone Emergency Features से बच सकती है आपकी जान, अभी जान लें इस्तमाल का तरीका
Adobe Firefly
ये एक जनरेटिव AI टूल है, जो खास डिजाइनर्स के लिए बनाया गया है। टूल को क्रिएटिव क्लाउड पर इंटिग्रेट किया गया है, और इस टूल के माध्यम से टेक्स्ट से इमेज जनरेट करना, टेक्स्ट इफेक्ट्स देना, और इमेज से ऑब्जेक्ट रिमूव करने जैसे काम होते हैं। टूल में Adobe Photoshop और Illustrator इंटीग्रेशन को भी शामिल किया गया है, और ये उपयोग करने में काफी आसान है।
फायदें
- इसमें आपको यूजर फ्रेंडली इंटरफेस मिलेगा।
- Adobe Photoshop और Illustrator के साथ सीधा इंटीग्रेशन मिल जाता है।
- टूल को कुछ चीजों के लिए फ्री में उपयोग कर सकते हैं।
- कमर्शियल यूज़ के लिए सेफ जनरेशन की सुविधा मिलती है।
नुक्सान
- इसके लिए आपको Adobe Creative Cloud सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
- हिंदी में लिमिटेड प्रॉम्प्ट सपोर्ट मिलता हैं।
- अन्य टूल्स के मुकाबले उतना बेहतर नहीं है।
Leonardo AI
Best AI Image Generator Tools की लिस्ट में तीसरा टूल Leonardo AI है, जो एक पॉवरफूल इमेज जनरेटर टूल है। इस टूल में आप गेम आर्ट, कॉन्सेप्ट आर्ट और डिजिटल डिजाइन जैसे अलग अलग प्रकार के काम कर सकते हैं। टूल में आप अपनी प्रॉम्टस को भी बेहतर कर सकते हैं। हालाँकि, इसमें आपको कोई फ्री इमेज जनरेशन टूल नहीं मिलेगा, लेकिन ये कुछ फ्री क्रेडिट्स प्रदान करते हैं। बजट में इमेज जनरेट करने के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन है।
फायदें
- गेमिंग और फैंटेसी आर्ट के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
- हाई-क्वालिटी इमेज तैयार करके देता है।
- आपको स्टाइल, रेंडर, मॉडल पर भी पूरा कंट्रोल मिलेगा।
- प्रॉम्प्ट मैनेजमेंट और हिस्ट्री सेविंग की भी सुविधा मिलती है।
नुक्सान
- नए यूजर्स के लिए इसका इंटरफेस थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
- फ्री में उपयोग करने के लिए लिमिटेड क्रेडिट्स मिलते हैं।
- कभी कभी आउटपुट ज्यादा फैंटेसी बेस्ड होते हैं।
Canva
इस टूल के बारे में तो आप सभी जानते हैं, जो अपनी डिजाइनिंग एबिलिटी के लिए काफी प्रचलित है, और फ्री में ही इसमें हमें ढेरों ऑप्शन मिल जाते हैं। इसमें भी Magic Media नाम से AI टूल को शामिल किया गया है, जो आपके लिए काफी अच्छी इमेज बना सकता है। हालाँकि, ये बेसिक इमेज जनरेशन के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है, जिसे आप डिजाइनिंग के लिए उपयोग कर सकते हैं।
फायदें
- नॉन-डिजाइनर्स के लिए ये एक बेस्ट ऑप्शन है।
- इससे सोशल मीडिया, पोस्टर, थंबनेल बनाये जा सकते हैं।
- पहले से उपलब्ध टेम्पलेट्स के साथ इंटीग्रेशन की सुविधा मिलती है।
- AI फीचर्स को फ्री प्लान में भी सिमित रूप से शामिल किया गया है।
नुक्सान
- अन्य AI टूल्स जितनी डीप क्रिएटिविटी नहीं है।
- कभी कभी काफी सिंपल आउटपुट दे देता है।
- सभी AI फीचर्स के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की आवश्यकता होती है।
ये पढ़ें: Chrome पर Google की जगह लिखें अपना नाम, दोस्त भी हो जाएंगे देख के इंप्रेस
Stable Diffusion
Best AI Image Generator Tools की लिस्ट में आखिरी नाम Stable Diffusion है। ये एक ओपन सोर्स टूल है, जिसे CompVis और Stability AI ने मिल कर बनाया है। इस टूल को अलग अलग तरीके से उपयोग किया जा सकता है। इस टूल को उपयोग करने की शुरूआती कीमत $10 है, बाकि ये निर्भर करता है, कि आप इसे किस माध्यम से उपयोग कर रहे हैं। इसके माध्यम से आप कलरफुल और डिटेल्ड इमेज तैयार कर सकते हैं। इसकी खास बात है, कि ओपन सोर्स होने की वजह से इसे आप लोकल मशीन पर भी उपयोग कर सकते हैं।
फायदें
- ओपन-सोर्स होने की वजह से कस्टमाइजेशन और लोकल रनिंग की सुविधा मिलती है।
- इसके माधयम से हाई क्वालिटी इमेज जनरेट कर सकते हैं।
- एनिमे, रीयलिस्टिक जैसे डिफरेंट मॉडल्स को तैयार किया जा सकता है।
- कंट्रोल नेट, LoRA जैसे एडवांस्ड फीचर को भी शामिल किया गया है।
नुक्सान
- नॉन टेक यूजर्स के लिए उपयोग मुश्किल हो सकता है।
- इसका सेटअप भी काफी तकनिकी है।
- इसे रन करने के लिए हार्डवेयर रिक्वायरमेंट्स ज्यादा होती है।
ये पढ़ें: Son of Sardaar 2 के पहले देखें Ajay Devgan की ये कॉमेडी फिल्में, जिनमें मिलेगा डबल मजा
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।