₹30,000 में उपलब्ध बेस्ट AI फ़ोन्स (Best AI Phones Under 30,000)

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) इस समय स्मार्टफोन इंडस्ट्री में काफी तेज़ी से प्रचलित हो रहा है। चाहे कैमरा के अनुभव को बेहतर बनाना हो या सर्किल टू सर्च और ट्रांसक्रिप्ट तैयार करने जैसे फीचरों के साथ यूज़र्स के कामों को आसान करना, या फिर समय बचाने के लिए AI की मदद से मैसेज या मेल टाइप करना, इसकी उपयोगिता धीरे धीरे बढ़ रही है। प्रीमियम फोनों से शुरू होकर, अब AI फीचर मिड रेंज फोनों तक भी पहुँच चुके हैं। यदि आपका बजट ₹30,000 तक है, तो भी बाज़ार में कई बेहतरीन AI स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। अगर आप भी अपने लिए एक आकर्षक AI फीचर वाला फ़ोन तलाश रहे हैं, तो हमने यहां 30,000 में उपलब्ध बेस्ट AI फ़ोन्स (Best AI Phones Under 30,000) की एक सूची तैयार की है, जिससे आपको मदद मिल सकती है।

ये पढ़ें: 20,000 से कम में बेस्ट AI फोन – Best AI phones under Rs 20,000

₹30,000 में उपलब्ध बेस्ट AI फ़ोन्स (Best AI Phones Under 30,000)

Realme 14 Pro+

Best AI Phones Under 30,000 की लिस्ट में Realme 14 Pro+ एक दमदार फ़ोन है, जिसमें कई उपयोगी AI फीचर दिए गए हैं। इसमें आपको सबसे पॉपुलर सर्किल टू सर्च (Circle to Search), Gemini AI जैसे फीचर मिलते हैं। इसके अलावा कैमरा में AI Eraser है, जो यूज़र्स को फोटो एडिटिंग और सर्चिंग में मदद करते हैं। इसके अलावा, AI Smart Loop आपके स्क्रीन कंटेंट को पहचान कर, अगले स्टेप के लिए सजेशन देता है और AI Screen Recognition बाहरी परिस्थितियों और स्क्रीन पर कंटेंट को पहचानकर ब्राइटनेस, कॉन्ट्रास्ट और रंगों को एडजस्ट करता है। इसके अलावा इसमें Touch Adaptation और Waterproof Pouch Mode जैसे टच सेंसिटिविटी फीचर्स भी हैं।

AI फीचरों के अलावा, इस बजट में ये फ़ोन काफी अच्छे स्पेसिफिकेशन भी ऑफर करता है। Realme 14 Pro+ में 6.83-इंच का LTPS OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। इसके अलावा Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट पर चलने वाले इस फ़ोन में 8GB/12GB LPDDR4X RAM और 128GB/256GB UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP Sony IMX898 प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड, व 50MP 3X टेलीफोटो लेंस समेत ट्रिपल रियर सेंसर और 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है। वहीँ पावर के लिए 6000mAh बैटरी और 80W SUPERVOOC चार्जिंग दी गई है।

OnePlus Nord 4

OnePlus Nord 4 में भी काफी दमदार AI फीचर हैं। इसका AI Qualcomm AI Engine द्वारा पॉवर्ड है। इसमें AI Speak, AI Summary, AI Writer, AI Reply, AI Check, AI audio summary, जैसे ढेरों फीचर हैं, जो समय भी बचाते हैं और कामों को आसान भी करते हैं। इसके अलावा तस्वीरों में आयी कमियों को दूर करने और उनके परफेक्ट पिक्चर बनाने के लिए भी AI Best Face, AI Clear Face, AI Eraser, और AI Smart Cutout जैसे फीचर शामिल हैं। ये फीचर किसी आर्टिकल या वेब पेज को पढ़कर सुना सकते हैं, किसी लम्बी चौड़ी फाइल या ऑडियो की समरी भी आप AI फीचरों की मदद से तैयार कर सकते हैं, मैसेज के जवाब भी ये दे सकता है। वहीँ कैमरा में कई बार आँखें बंद हो जाने, या शक्लें बन जाने पर ये उन तस्वीरों को सुधार सकते हैं।

Nord 4 Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट पर काम करता है। इसके अलावा इस फ़ोन में 6.74-इंच AMOLED डिस्प्ले, 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट, 2150 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। इसमें आपको इसे आप 8GB / 12GB LPDDR5X RAM, और 128GB UFS 3.1 / 256GB UFS 4.0 स्टोरेज विकल्पों में खरीद सकते हैं। फ़ोन में रियर पैनल पर 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर+ 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ ड्यूल कैमरा हैं। वहीँ सामने 16MP सेल्फी कैमरा मिलेगा। 5500mAh बैटरी के साथ ये आराम से पूरा दिन चलता है और 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

ये पढ़ें: ये पढ़ें: 20000 से कम में मिलने वाले बेस्ट स्मार्टफोन – Best Smartphone under 20000

POCO X7 Pro

POCO X7 Pro भी अपने कई AI फीचरों के साथ Best AI Phones Under 30,000 ली लिस्ट में शामिल है, जिसके AI फीचर परफॉरमेंस को बेहतर बनाते हैं। इसके अलावा इसमें आपको ढेरों कैमरा सम्बन्धी AI फीचर भी मिलेंगे। इसमें AI image expansion (तस्वीर के बैकग्राउंड को समझ कर उसका साइज़ बढ़ाया जा सकता है), AI Erase Pro (फोटो में से कुछ डिलीट करना या हटाना), AI Film (तस्वीरों और वीडियो से एक AI जनरेटेड वीडियो बना सकते हैं), फोटोज़ को काफी बेहतर बनाते हैं। इसके अलावा AI Interpreter जो ऑडियो को ट्रांसलेट कर सकता है, AI Notes, AI Super Cinema, जिसमें कंटेंट को समझकर AI अल्गोरिथम फ़ोन के स्पीकर से ही सराउंड साउंड इफ़ेक्ट मिलता है, जैसे फीचर शामिल हैं।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो POCO X7 Pro में 6.67-इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले है। ये MediaTek Dimensity 8400-Ultra चिपसेट पर चलता और 8GB/12GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज विकल्पों के साथ उपलब्ध है। कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा (OIS के साथ) और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल हैं। 6550mAh की की बैटरी 90W HyperCharge फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Redmi Note 14 Pro+

Redmi Note 14 Pro+ Xiaomi का AiMi है, जो कंपनी का अपना AI एक्सपर्ट है। इसमें 20+ AI फीचर हैं, जिनमें से कैमरा में AI Image Expansion, AI Smart Clip, Circle to search, AI Erase Pro, और AI Cutout शामिल हैं। इसके अलावा AI subtitles, AI Live Interpreter, AI translation और बिल्ट – इन Gemini भी है।

Redmi Note 14 Pro+ में भी Poco X7 Pro की तरह, 6.67-इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। हालांकि इसमें Snapdragon 7s Gen 3 4nm चिपसेट है, जो थोड़ा बेहतर है। साथ में 8GB / 12GB RAM और 128GB/256GB/512GB UFS 4.0 स्टोरेज है। फ़ोन में आपको 50MP Sony Light Fusion 800 सेंसर, 50MP टेलीफ़ोटो सेंसर और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। वहीँ सेल्फी के लिए ये 20MP फ्रंट कैमरा ऑफर करता है। इसमें 6200mAh की बैटरी, 90W फास्ट चार्जिंग के साथ दी गयी है।

ये पढ़ें: 2025 में उपलब्ध बेहतरीन 5G स्मार्टफोन – Best Smartphones 2025

Motorola Edge 50 Neo

Motorola Edge 50 Neo

Motorola Edge 50 Neo में AI पावर्ड फीचर्स का अच्छा सेटअप मिलता है। कैमरा में AI Photo Enhancement तस्वीरों की डिटेल्स को बेहतर बनाता है, AI HDR Fusion, लो-लाइट फोटोग्राफी को सुधारता है। इसके अलावा AI Magic Canvas और Style Sync भी कस्टम वॉलपेपर और अपने कपड़ों के साथ मैच करने वाले वॉलपेपर बनाने में मदद करते हैं। साथ ही AI Adaptive Display, AI Voice Transcription & Translation, AI Performance Optimization जैसे फ़ीचर भी इसका हिस्सा हैं।

अन्य स्पेसिफिकेशनों में, इसमें 6.4-इंच की 1.5K pOLED LTPO डिस्प्ले है और ये MediaTek Dimensity 7300 4nm प्रोसेसर द्वारा संचालित है। कैमरा सेक्शन में, 32MP का सेल्फी सेंसर और 50MP Sony LYTIA  700C सेंसर, 13MP अल्ट्रा वाइड सेंसर और 10MP का 3x टेलीफ़ोटो कैमरा रियर पैनल पर शामिल हैं। अपनी 5000mAh बैटरी के साथ पूरा दिन आपका साथ देगा, और खत्म होने पर आप इसे साथ आने वाले 68W के चार्जर से चार्ज कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageGoogle Password Manager के 5 बेहतरीन Alternatives जो 2025 में आपकी डिजिटल सुरक्षा बढ़ाएंगे

Best Google Password Manager Alternatives – आज के दौर में एक अलग और strong passwords रखना एक ज़रूरत बन चुका है, लेकिन उन्हें याद रखना भी किसी चुनौती से कम नहीं है। Google Password Manager के साथ ये काम आसान हो जाता है, ये हमारे लिए हमारे इन पासवर्ड को याद रखना है। लेकिन इसमें …

ImageBest AI Phones Under ₹50,000 – ₹50,000 में बेस्ट AI फोन्स

अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जिसमें AI ढेरों फीचर हों और आपकी जेब भी ज़्यादा हल्की न हो, तो आप सही जगह आये हैं। AI अब सिर्फ महंगे फोनों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अब बजट में भी हाई-टेक AI फीचर्स मिलने लगे हैं। मैंने ऐसे टॉप AI स्मार्टफोन चुने हैं, जो …

Image20,000 से कम में बेस्ट AI फोन – Best AI phones under Rs 20,000

पिछले साल से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का चलन स्मार्टफोनों में इतनी तेज़ी से बढ़ा है कि अब कंपनियां केवल अपने प्रीमियम स्मार्टफोन्स में ही नहीं, बल्कि बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोनों में भी इसकी जगह बना चुकी हैं। AI फीचरों के साथ अब किफ़ायती स्मार्टफोन भी न सिर्फ तेज़ और स्मार्ट हैं, बल्कि यूज़र्स के काफी कामों को …

ImageBest Samsung Phones Under 30,000: इनमें मिलेंगे बेहतर परफॉरमेंस के साथ शानदार फीचर्स

यदि आप एक नया फ़ोन लेने का मन बना रहे हैं, और आपका बजट लगभग 30,000 रूपए तक का ही है, तो आप इस बजट में काफी शानदार Samsung फ़ोन्स को देख सकते हैं, क्योंकि ये काफी रिलाएबल होते हैं, लम्बे सॉफ्टवेयर अपडेट्स के साथ आते हैं, और बिना किसी परेशानी के अच्छी परफॉरमेंस देते …

Image30000 से कम कीमत में बेस्ट कैमरा फोन्स 2025 | Best Camera Phones under 30000

आपको भी फोटोग्राफी का शौक है, और आप अपने लिए एक अच्छा कैमरा फोन लेना चाहते हैं, तो मिड रेंज में भी काफी अच्छे कैमरा फोन मिल रहे हैं। आप इस लेख को पढ़ रहे हैं, तो आपका बजट 30,000 रुपए तक होगा। इस लेख में हमनें 30000 से कम कीमत में बेस्ट कैमरा फोन्स …

Discuss

Be the first to leave a comment.