Best budget honeymoon places in India – शादी के बाद हर जोड़े (कपल) का सपना होता है एक ऐसा हनीमून ट्रिप जो यादगार हो, लेकिन खर्चा अगर सीमित न रहे, तो कई बार ये ट्रिप अच्छी यादों के साथ चिंता भी पैदा कर देता है। भारत में अधिकतर लोग हमारे जैसे मिडिल-क्लास ही हैं, और भी भी एक यादगार ट्रिप पर जाना चाहते हैं, लेकिन अक्सर यही सोचते हैं कि कम बजट में अच्छा हनीमून प्लान करना मुश्किल होगा। हालांकि वो ये नहीं जानते कि भारत में कई ऐसे स्थान हैं जो न सिर्फ रोमांटिक हैं, बल्कि ₹50,000 से कम में आप वहाँ जाकर एक अच्छा अनुभव पा सकते हैं और वापस भी आ सकते हैं। अगर आप भी गर्मी के इस मौसम में शादी के बाद honeymoon destinations in India under 50k कुछ सुकून भरे दिन बिताना चाहते हैं, तो ये आपके बजट में बेस्ट डेस्टिनेशन हैं।
Best budget honeymoon places in India
मसूरी
budget honeymoon के लिए मसूरी एक अच्छा विकल्प है। ये उत्तराखंड का एक बेहद लोकप्रिय हिल स्टेशन, जो हमेशा से हनीमून के लिए पसंदीदा रहा है। यहां आप ठंडे और सुहाने मौसम का आनंद लेते हुए करीब 20 हजार रुपये में 4 दिन का ट्रिप आसानी से प्लान कर सकते हैं। पहाड़ों के बीच स्थित इस जगह की खूबसूरती हर मौसम में लोगों को आकर्षित करती है। ये जगह उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो प्राकृतिक सुंदरता के बीच सुकून से समय बिताना चाहते हैं।

नैनीताल
झीलों का शहर कहलाने वाला ये नैनीताल पहाड़ियों के बीच बसा एक बेहद आकर्षक हनीमून डेस्टिनेशन है। यहां आपको शांत वातावरण और सुंदर नज़ारों के साथ काफी सुकून मिलेगा। आप उत्तरी भारत में कहीं से भी हों, आराम से 40 से 50 हज़ार रुपये में यहां का हनीमून ट्रिप पूरा कर सकते हैं। यदि आप कम बजट में एक शांत, खूबसूरत और यादगार सफर चाहते हैं, तो नैनीताल बेहतरीन विकल्प है।
लैंसडाउन और धनौल्टी
लैंसडाउन और धनौल्टी भी हिल स्टेशन ही हैं, लेकिन ये उनके लिए हैं, वो शहर की चलकदमी ये दूर शांति में एक-दूसरे के साथ कुछ पल बिताना चाहते हैं। इन स्थानों पर पर्यटकों की संख्या बाकी जगहों के मुकाबले कम होती है, जिससे यहां ठहरने के लिए होटल भी सस्ते में मिल जाते हैं। करीब 40-50 हज़ार रुपये में आप 4-5 दिन का सफर यहां बहुत आराम से कर पाएंगे।

गोवा
जिन्हें हिल स्टेशन के मुकाबले में समुंदर और पार्टी लाइफ पसंद है, उनके लिए budget honeymoon trips में गोवा से अच्छी जगह और कोई नहीं है। ये समुद्र तटों, रंगीन नाइटलाइफ और खुले माहौल के कारण हमेशा से नवविवाहितों की पसंद रहा है। उत्तर गोवा में पार्टी का आनंद लिया जा सकता है, तो दक्षिण गोवा में आप शांति के सुकून के पलों का अनुभव कर पाएंगे। यहां के होटल थोड़े महंगे हैं, लेकिन इतने पैसों में आप 3 स्टार होटल के सकते हैं और 3-4 दिनों का एक बढ़िया हनीमून प्लान किया जा सकता है।
मुन्नार
यूँ तो ये भी एक हिल स्टेशन है, लेकिन केरल में होने के कारण यहां आपको दक्षिणी भारत की झलक मिलेगी। best budget honeymoon places in India में ये जगह अपने चाय बागानों, वादियों और शांति के लिए जानी जाती है। यहां पर आप करीब 50 से 60 हज़ार रुपये के भीतर कुछ दिनों के लिए एक शानदार अनुभव ले सकते हैं। हरियाली और पहाड़ों के बीच बसी यह जगह उन जोड़ों को बेहद पसंद आएगी जो प्रकृति के बीच एक शांत और भावनात्मक जुड़ाव चाहते हैं।

उदयपुर
उदयपुर भी झीलों का शहर है, लेकिन ये राजस्थान में है और यहां की आपको एक अलग ही वाइब देखने को मिलेगी। ये शहर अपने ऐतिहासिक महलों और राजसी वातावरण के लिए मशहूर है। यहां आप किफायती हेरिटेज होटलों में रुक सकते हैं और झीलों के किनारे बोट राइड का आनंद ले सकते हैं। लेकिन ये जगह थोड़ी मेहेंगी है, तो आपको होटलों में अपना बजट थोड़ा बचाना पड़ेगा। कुछ किफायती होटलों को ढूंढकर आप अपनी जेब और हल्की होने से बचा सकते हैं। ये शहर आपको किसी परीकथा जैसे सफर का एहसास करा सकता है और ये उनके लिए अच्छा है, जो कुछ परंपरा, विरासत से जुड़ी जगह देखना चाहते हैं।
पुडुचेरी
best budget honeymoon places in India में ये जगह बेहद ख़ास और अलग है। ये अपने फ्रेंच वास्तुशिल्प, समुद्री तटों और कलात्मक वातावरण के लिए जाना जाता है। ये शांत है, लेकिन आपको एक अलग संस्कृति से परिचित करवाता है। यहां भी आप ₹40,000 से ₹50,000 के भीतर एक यादगार अनुभव पा सकते हैं।
ऋषिकेश
ऋषिकेश उनके लिए है, जो अपने विवाह के बाद सबसे पहले किसी धार्मिक जगह जाना चाहें और साथ भी एक यादगार अनुभव की भी अपेक्षा रखते हों। ये जगह वो है जहां भारत में आध्यात्मिकता और एडवेंचर एक साथ मिलते हैं, तो हुआ न ये हनीमून के लिए एक अनोखा विकल्प। गंगा के किनारे आप यहां के पुराने और प्रचलित मंदिरों के दर्शन के साथ शुरुआत कर सकते हैं। इसके बाद आप एडवेंचर एक्टिविटीज़ की तरफ भी रुख कर सकते हैं, जैसे रिवर राफ्टिंग, ट्रैकिंग। ये ट्रिप आसानी से 50 हज़ार में पूरा किया जा सकता है।
भारत में हनीमून मनाना न सिर्फ खूबसूरत हो सकता है, बल्कि बेहद बजट-फ्रेंडली भी है। ₹50,000 के अंदर आप और आपका जीवनसाथी एक ऐसा अनुभव पा सकते हैं जो हमेशा याद रहे। हालांकि इन low budget honeymoon trips India के लिए कुछ ख़ास बातें आपको और भी ध्यान में रखनी होंगी जैसे –
- ट्रैवल के लिए अपनी खुद की कार या Volvo बस या ट्रेन चुनें। ये यात्रा के लिए किफायती भी हैं और आसान भी।
- ऐसा नहीं है कि 5 स्टार होटल की उपयुक्त होते हैं, आप थोड़ा सर्च करें तो आपको किफायती विकल्प भी मिल सकते हैं।
- अपनी होटल बुकिंग और ट्रेन या बस की बुकिंग कुछ समय पहले करवाएं, आखिरी समय में ये थोड़े महंगे हो सकते हैं।