त्योहारों का मौसम जैसे-जैसे करीब आता है, वैसे-वैसे Amazon-Flipkart Sale स्मार्टफोन खरीदने का सबसे सही मौका बन जाती हैं। ये वो समय है जब पिछले साल के फ्लैगशिप फोन पर इतने आकर्षक डिस्काउंट मिलते हैं कि लोग महीनों से इन्हीं दिनों का इंतजार करते हैं। और इस बार GST दर के घट जाने से ये मौका और भी खास हो गया है। इस समय आपको iPhones और Google Pixel जैसे प्रीमियम फोन भी 40 हज़ार रुपये तक में मिल सकते हैं। बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डील्स जोड़ दीजिए, तो ये डील्स और भी मज़ेदार हो जाती हैं।
अगर आप सोच रहे हैं कि 40K के बजट में कौन से बेस्ट स्मार्टफोन डील्स आपके लिए परफेक्ट रहेंगे, तो यहां हम आपके लिए लाए हैं 5 धांसू विकल्प बता रहे हैं, जिनमें iPhone 15 से लेकर Galaxy S24 और OnePlus 13R तक शामिल हैं।
iPhone 15

सबसे पहले बात करते हैं iPhone 15 की। फिलहाल Flipkart पर इसका 128GB वेरिएंट ₹64,900 में लिस्टेड है। हालांकि सेल में 10% बैंक ऑफ़र लागू होने के बाद ये लगभग ₹58,000 के आसपास आ सकता है। अगर आप अपने पुराने फोन का एक्सचेंज करते हैं और साथ में बैंक कार्ड ऑफ़र का फायदा उठाते हैं, तो इसकी इफेक्टिव कीमत ₹40,000 तक पहुंच सकती है। दरअसल, हालिया रिपोर्ट्स में तो ये भी सामने आया है कि सही कॉम्बिनेशन ऑफ़र्स के साथ iPhone 15 सिर्फ ₹32,780 में भी खरीदा जा सकेगा। यानि इस Amazon-Flipkart Sale में iPhone 15 को 40 से 45 हज़ार के बजट में लेना बिल्कुल संभव है।
iPhone 14

iPhone 14 की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है। Flipkart पर इसका 128GB मॉडल ₹52,990 में उपलब्ध है। सेल डिस्काउंट जोड़ने पर कीमत लगभग ₹47,700 तक गिर सकती है और एक्सचेंज ऑफ़र लगाने पर ये आसानी से ₹40–42 हज़ार की रेंज में आ सकता है। यानी अगर आपका बजट थोड़ा कम है और आप iPhone 15 तक नहीं जाना चाहते, तो iPhone 14 अब भी एक बढ़िया डील है।
Google Pixel 8

अब बात करें Google Pixel 8 की। Flipkart पर इसका 128GB वेरिएंट ₹44,999 में लिस्टेड है। सेल के दौरान करीब 10% बैंक डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत ₹40,500 तक आ सकती है और आप कोई भी फोन एक्सचेंज करें तो ये भी 40K से नीचे पहुंच सकता है। साफ-सुथरा Android और शानदार कैमरा परफॉर्मेंस इसे Amazon-Flipkart Sale में इस प्राइस रेंज का टॉप कॉन्टेंडर बनाता है।
ये पढ़ें: New GST rates list: TV, AC की कीमतें इतनी कम हुईं, लेकिन….
Samsung Galaxy S24

Samsung Galaxy S24 की डील भी काफी चर्चाओं में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Flipkart Big Billion Days सेल में Galaxy S24 को ₹40,000 या उससे कम में पेश किया जा सकता है। बैंक ऑफ़र्स और एक्सचेंज जोड़ने पर ये फ्लैगशिप फोन आपके बजट में आ सकता है। सैमसंग का प्रीमियम डिस्प्ले, लंबा सॉफ्टवेयर सपोर्ट और कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फॉर्म-फैक्टर इसे बेहद आकर्षक बनाते हैं।
OnePlus 13R

OnePlus 13R (12GB RAM और 256GB स्टोरेज) भी इस लिस्ट में शामिल है। फिलहाल Flipkart पर इसकी कीमत ₹40,390 है। फेस्टिव डिस्काउंट और बैंक ऑफ़र के बाद इसकी कीमत 36–37 हज़ार तक गिर सकती है, और अगर आप एक्सचेंज ऑफ़र का इस्तेमाल करें तो यह और सस्ता पड़ सकता है। हेवी यूज़र्स और गेमिंग पसंद करने वालों के लिए यह बेस्ट परफॉर्मेंस वाला फोन है।
बोनस के तौर पर realme GT 7 Pro का भी ज़िक्र ज़रूरी है। Flipkart पर इसका लिस्टिंग प्राइस ₹49,999 थी, जिसमें पहले से ही डिस्काउंट शामिल था। हालांकि, इस पर सेल में और ऑफ़र मिल सकते हैं, जिससे इसकी इफेक्टिव कीमत 40 हज़ार के आसपास आ सकती है।
ये पढ़ें: Samsung Galaxy S26 डिज़ाइन लीक: Qi2 मैग्नेट्स और iPhone जैसा नया डिज़ाइन
कुल मिलाकर, इस बार की Amazon और Flipkart सेल उन लोगों के लिए बेस्ट मौका है जो प्रीमियम स्मार्टफोन बजट-फ्रेंडली कीमत पर लेना चाहते हैं। इसके अलावा GST के घटने से भी ये ऑफर और आकर्षक हो सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।