सेकंड हैंड फोन लेने का मन बना रहे हैं, तो सही जगह से लेना आवश्यक है, क्योंकि सेकंड हैंड फोन के नाम पर भी आपके साथ स्कैम हो सकता है, फोन खरीदने के बाद वो कितने दिन चलेगा, या उसके किस पार्ट में खराबी है आपको इसकी जानकारी नहीं होती है, इसलिए यदि आप एक सेकंड हैंड फोन खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एक सही वेबसाइट से फोन खरीदना चाहिए। आगे हमनें भारत में second hand phones खरीदने के लिए वेबसाइट्स (Best websites to buy second hand phones) की जानकारी दी है, आगे इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: अब स्क्रीन रिकॉर्डिंग करते समय नोटिफिकेशन नहीं होंगे रिकॉर्ड, बस करें ये छोटा सा काम
भारत में Second Hand Phones खरीदने के लिए वेबसाइट्स
Cashify
Refurbished phones या Second Hand Phones खरीदने के लिए सबसे प्रचलित वेबसाइट Cashify है, जहां लोग अपना पुराना फोन बेचते हैं, और कंपनी उसकी सही तरह से परख करके या उसमें जो खराबी है, उसे सही करके अच्छे दामों पर आपको बेचती है। फोन चार्जर के साथ बॉक्स पैक आता है, और यहां आप कंपनी, RAM, स्टोरेज जैसे फिल्टर के साथ अपने लिए एक सही फोन का चयन कर सकते हैं। इतना ही नहीं, यहां आपको समय समय पर डिस्काउंट ऑफर्स भी मिलते हैं।
यहां देखें: Cashify
2GUD by Flipkart
Flipkart का नाम आप सभी ने सुना ही है, Flipkart Refurbished Phones भी बेचता है, और इसके लिए कंपनी ने 2GUD स्टोर को शुरू किया है। यहां भी आपको अलग अलग कंपनी के Second Hand Phones या Refurbished Phones मिल जाएंगे। इनमें से कुछ फोन्स वो होते हैं, जो कस्टमर द्वारा किसी कारण या छोटी सी खराबी की वजह से रिटर्न कर दिए जाते हैं, और कम कीमत पर आपको मिल जाते हैं। ये फोन्स सर्टिफाइड होते हैं, और साथ में आपको इन पर डिस्काउंट भी मिलता है।
यहां देखें: 2GUD by Flipkart
Budli
भारत में सेकंड हैंड फोन खरीदने के लिए वेबसाइट्स की लिस्ट में तीसरा नाम Budli है, जो Refurbished गैजेट्स में डील करता है। दरअसल, यहां आपको अलग अलग कंपनी के सेकंड हैंड फोन्स तो मिलेंगे ही, साथ ही आप यहां से अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी खरीद सकते हैं। इन सेकंड हैंड डिवाइसेस पर आपको वारंटी ऑप्शन भी मिलता है।
यहां देखें: Budli
Control Z
सेकंड हैंड फोन्स खरीदने के लिए ये भी भरोसेमंद वेबसाइट हो सकती है, खास कर उन लोगों के लिए जो सेकंड हैंड iPhone खरीदना चाहते हैं। क्योंकि कंपनी iphones पर 18 महीनों तक की वारंटी देती है। इतना ही नहीं, कंपनी का दावा है, कि उनके द्वारा 250 से भी ज्यादा पॉइंट्स चेक किए जाते हैं। यहां आपको अच्छे डिस्काउंट ऑफर्स के साथ EMI की सुविधा भी मिल जाती है, iPhone के साथ बॉक्स में चार्जिंग अडेप्टर और USB केबल भी आती है।
यहां देखें: Control Z
Yaantra
Best websites to buy second hand phones की लिस्ट में ये आखिरी नाम है, जहां आप सेकंड हैंड फोन्स खरीद सकते हैं। यहां आपको अलग अलग केटेगरी के आधार पर फोन्स चुनने की सुविधा मिलती है, और जो यूजर अपना फोन बेचना चाहते हैं, वो इस वेबसाइट पर बेच सकते हैं। यहां भी आपको अच्छी क्वालिटी में फोन्स मिल सकते हैं, वो भी अच्छे डिस्काउंट के साथ। फोन पर कंपनी वारंटी की सुविधा भी देती है।
यहां देखें: Yaantra
इन वेबसाइट्स से Second Hand Phones खरीदने के फायदें
- सेकंड हैंड फोन्स आपको काफी कम कीमत पर मिल जाते हैं।
- नए फोन्स के साथ चार्जिंग अडेप्टर नहीं आता, लेकिन पुराने फोन्स के साथ आता है।
- फोन्स की कंडीशन बिल्कुल नए जैसी ही होती है।
- सेकंड हैंड फोन्स कम कीमत पर खरीदने से आप बार बार अलग अलग फोन्स चलाने का मजा ले सकते हैं।
- इन वेबसाइट्स द्वारा वारंटी भी मिलती है।
- सेकंड हैंड फोन्स को EMI पर भी खरीदा जा सकता है।
सेकंड हैंड फोन खरीदते समय किन चीजों का ध्यान रखें?
- फोन के IMEI नंबर की जांच करें
- बैटरी हेल्थ की जांच करें
- कौनसा पार्ट रिप्लेस है, इसका पता करें
- ओरिजिनल बिल या इनवॉइस की मांग करें
निष्कर्ष
ये सेकंड हैंड फोन्स खरीदने के लिए खास वेबसाइट्स हैं, जिन पर विजित करके आप अपने लिए एक अच्छा और सस्ता पुराना फोन खरीद सकते है। यदि आप सीधे अन्य व्यक्ति से मिल कर फोन खरीदना चाहते हैं, तो उसके लिए आप OLX और Quikr जैसी वेबसाईट्स पर विजित कर सकते हैं।
ये पढ़ें: इस भारतीय कंपनी ने लॉन्च कर दिया iPhone 16 जैसा दिखने वाला फोन, कीमत 7000 रूपये से भी कम
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।