इस डिजिटल युग में कई प्रकार के स्कैम चल रहे हैं, जहां आप एक स्कैम से सतर्क होते हैं, वहीं ये स्कैमर्स ऑनलाइन ठगी करने का नया तरीका निकाल लेते हैं। हाल ही में एक नया स्कैम तेजी से फैल रहा है, जिसमें कॉल उठाने पर आपकी सारी जानकारी इन स्कैमर्स के पास चली जाती है। आगे इस कॉल स्कैम के बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या है कॉल स्कैम?
अभी ये स्कैम काफी तेजी से फैल रहा है, जिसमें बताया जा रहा है, कि एक कॉल में आपकी सारी जानकारी सामने वाले के पास चली जाती है। दरअसल, स्कैमर आपको कॉल करते हैं, और जब आप इनसे बात करते है, तो ये बैंक प्रक्रिया, या लोन की प्रोसेस को पूरी करने के बहाने आपके नंबर पर एक कॉल भेजते है, और आपको तुरंत कॉल मर्ज करने का बोलते हैं।
जैसे ही आप कॉल को मर्ज करेंगे, तो दूसरी नंबर से आयी कॉल पर एक OTP बोला जाएगा, जो स्कैमर सुन लेगा, और तुरंत आपका जीमेल अकाउंट एक्सेस कर लेगा। इसके बाद आपके पासवर्ड्स, अकाउंट लॉगिन डिटेल्स, लोकेशन हिस्ट्री, फोटोज लगभग सभी जानकारी स्कैमर के पास चली जाएगी।
इस तरह के कॉल स्कैम से कैसे बचें?
- जब भी किसी अनजान नंबर से कॉल आए, तो उस पर कभी भी तुरंत भरोसा न करें।
- ध्यान रखें, कि कॉल के माध्यम से कभी भी किसी को OTP शेयर न करें, और न ही कोई कॉल मर्ज करें।
- यदि सामने वाला व्यक्ति किसी बैंक प्रक्रिया की बात करें, तो उस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से या बैंक जा कर ही उस प्रक्रिया को पूरा करें।
- SMS पर आयी किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।
ये पढ़ें: iQOO Z10 5G लॉन्च की तारीख रिवील, धमाकेदार फीचर्स के साथ मिलेगी 7,300mAh की दमदार बैटरी
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































