Bhairavam OTT Release – पिछले हफ्ते की Detective Ujjwalan के बाद, अगर इस वीकेंड भी आपको कुछ इंटेंस, ग्रिपिंग और साउथ इंडियन की मसालेदार फिल्म देखनी है, तो एक नई फिल्म आपके लिए OTT पर आ चुकी है – Bhairavam। थिएटर्स में हाल ही में रिलीज़ हुई ये तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म अब 18 जुलाई से ZEE5 पर स्ट्रीम की जा रही है। सबसे अच्छी बात ये है कि इसे हिंदी में भी डब करके रिलीज़ किया गया है, ताकि हिंदी भाषा के दर्शक भी इस फिल्म की एक अलग दुनिया में डूब सकें।
Bhairavam प्लॉट
Bhairavam movie की कहानी तीन ऐसे दोस्तों की है जिनकी ज़िंदगी एक ज़मीन के सौदे के चलते एक भयानक मोड़ ले लेती है। जहां कभी दोस्ती थी, अब वहां धोखा है, लालच है और जानलेवा साज़िशें हैं। फिल्म जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, कहानी दोस्ती से निकलकर बदले, सत्ता और खून-खराबे तक पहुंच जाती है। और इसी बीच उभरकर आता है Manchu Manoj का किरदार, जो फिल्म का सबसे बड़ा सरप्राइज़ है।

Manchu Manoj इस फिल्म के साथ तकरीबन पांच साल बाद स्क्रीन पर लौटे हैं। निजी ज़िंदगी में परेशानियों से जूझने के बाद उनके लिए Bhairavam एक करियर रिवाइवल की तरह आई, और उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से पकड़ा। उनकी परफॉरमेंस इस फिल्म का सबसे ख़ास हिस्सा रहा और अब वो एक के बाद एक छह फिल्में साइन कर चुके हैं। वहीं बेल्लमकोंडा साई श्रीनिवास और अदिति शंकर की जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया। अदिति के लिए ये फिल्म खास इसलिए भी है क्योंकि ये उनका तेलुगु डेब्यू है।
ये फिल्म 2024 की तमिल हिट Garudan का तेलुगु रीमेक है, लेकिन डायरेक्टर विजय कनकमेदला ने इसे पूरी तरह तेलुगु फ्लेवर के साथ पेश किया है। सिनेमैटोग्राफी हो या बैकग्राउंड स्कोर, हर टेक्निकल पहलू में फिल्म काफी स्ट्रॉन्ग है।
Bhairavam OTT Release
थिएटर में इसे मिले जुले रिव्यु मिले थे, खासकर दर्शकों ने इसकी हिंसा को लेकर काफी ऐतराज़ जताया। लेकिन ओटीटी पर ऐसी फिल्मों का एक अलग ही दर्शक वर्ग होता है, और अब जब फिल्म हिंदी में भी उपलब्ध है, तो इसकी फैन फॉलोविंग और भी बढ़ सकती है।
ZEE5 ने इसके डिजिटल राइट्स अच्छे खासे दाम पर खरीदे थे और अब Bhairavam OTTplay Premium पर भी देखने के लिए उपलब्ध है। इतना ही नहीं, फिल्म आज शाम Zee TV पर भी टेलीकास्ट की जा रही है। यानि जिन्होंने इसे सिनेमाघर में मिस कर दिया था, वो अब इसे अपने घरों पर आराम से देख सकते हैं। इस वीकेंड पर आप इस फिल्म के साथ अपना मनोरंजन कर सकते हैं।