कई सालों से चले आ रहे CID ने हमारा खूब मनोरंजन किया है, भारत में बहुत ही कम बच्चे ऐसे होंगे, जिन्होंने CID नहीं देखा होगा। हाल ही में CID 2 को रिलीज किया गया है, लेकिन इस सीजन में ACP के किरदार में अब Shivaji Satam की जगह Parth Samthan को लिया गया था जो ACP Ayushman का किरदार निभा रहे थे, लेकिन फिर से Shivaji Satam की शो में एंट्री हो गई है। इस लेख मे हमनें CID 2 Cast Fees और शो से जुड़ी अन्य जानकारी साझा की है, जिसके बारे में आगे विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: ये 87 मिनट की थ्रिलर फिल्म देख दिमाग घूम जाएगा, लोगों को आ रही काफी पसंद
CID 2 Cast Fees
Shivaji Satam ( ACP Pradyuman)
इन्होंने अपने एक इंटरव्यू में इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया था, कि CID 2 के प्रत्येक एपिसोड के लिए Shivaji Satam 1 लाख रुपए लेते हैं।
Aditya Srivastava (Abhijeet)
शो में Abhijit के किरदार से भी आप काफी वाकिफ है, जो Aditya Srivastava द्वारा निभाया जा रहा है। इसके लिए Aditya प्रत्येक एपिसोड का 70,000 रुपए चार्ज करते हैं।
Dayanand Shetty (Daya)
Daya दरवाजा तोड़ो, ये डायलॉग काफी प्रचलित हो गया है, CID 2 में भी Daya का किरदार Dayanand Shetty निभा रहे हैं, और उनकी प्रत्येक एपीसोड की फीस 80,000 रुपए है।
Ansha Sayed (Purvi)
रिपोर्ट्स के अनुसार शो में Purvi का किरदार निभा रही Ansha Sayed इस नए सीजन में प्रत्येक एपीसोड के लिए 40,000 रुपए चार्ज करती है।
Janvi Chedda (Shreya)
इस शो की दूसरी महिला कलाकार Janvi Chedda शो में Shreya का किरदार निभा रही है, और प्रत्येक एपीसोड के लिए वे 45,000 रुपए चार्ज करती है।
Dr R. P. Salunke (Dr Salunke)
ये किरदार भी शो में काफी पुराना और प्रचलित है। हालांकि, इन्हें अन्य किरदारों के मुकाबले थोड़ा कम दिखाया जाता है, और रिपोर्ट्स के अनुसार ये प्रत्येक एपिसोड के लिए 40,000 रुपए चार्ज करते हैं।
CID 2 कहां देखें?
यदि आप इस शो को फिर से देखना चाहते हैं, और अपना बचपना फिर से जीना चाहते हैं। तो ये सीजन OTT पर रिलीज हो चुका है। CID सीजन 2 को आप Netflix और SonyLIV दोनों पर देख सकते है। फिलहाल इस सीजन में पूरे 52 एपिसोड्स रिलीज किए गए हैं।
CID सीजन 2 को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है, और IMDb पर भी इस सीजन को 7.9 की रेटिंग मिली है। शो में फिर एक बार थ्रिल, सस्पेंस, और एक्शन हो रहा है, और CID की टीम फिर नए केस सुलझा रही है।
ये पढ़ें: Vivo ला रहा भारत का सबसे स्लिमेस्ट क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले फोन, टीजर आया सामने
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।