Nothing की सब-ब्रैंड CMF ने अपने नए फोन CMF Phone 2 का टीज़र ट्विटर (x.com) पर जारी कर दिया है। ये ट्वीट @cmfbynothing द्वारा ही सामने आया है और इस टीज़र में एक फोटो सामने आयी है, जिसमें नारंगी रंग में कैमरा मॉड्यूल दिख रहा है। इससे पहले कंपनी ने 28 मार्च को पोकेमोन थीम के टीज़र भी पेश किये थे, जिसमें इनके चार नए प्रोडक्ट्स – Phone 2, Watch Pro 3, Buds Pro 3, और Neckband Pro 2 की तरफ इशारा किया गया है।
क्या इस फोन में होगा सिर्फ एक कैमरा?

इस टीज़र में फोन में केवल एक ही रियर कैमरा नज़र आ रहा है, जिससे लगता है कि CMF Phone 1 की तरह अब ड्यूल रियर सेंसर इस किफायती फोन में नहीं होगा। साथ ही ये टीज़र ये भी दिखा रहा है कि कैमरा मॉड्यूल वर्टिकली फिट किया गया है, जिसमें कैमरा के नीचे फ़्लैश लाइट मौजूद है।
इस टीज़र में कैमरा मॉड्यूल डिज़ाइन के चारों तरफ फोन का इंटरनल लेआउट जैसा नज़र आ रहा है, जिसमें आपको सर्किट जैसा पैटर्न दिखेगा। वहीँ CMF Phone 2 के एक अन्य लीक में इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा आने की खबर मिलती है, लेकिन ये कितना सही है, ये अभी नहीं कहा जा सकता।
ये पढ़ें: अप्रैल 2025 में आने वाले स्मार्टफोन – Upcoming Smartphones in April 2025
इस टीज़र के साथ कंपनी ने एक टैगलाइन भी शेयर किया है, जिसमें लिखा है – “In search of the perfect shot”, जिससे पता चलता है कि CMF Phone 2 एक कैमरा सेंट्रिक फोन होगा। लग रहा है कि Nothing इस बार एक किफायती कैमरा फोन लाने की तैयारी में है। इससे पहले Nothing Phone 3a सीरीज़ में भी हमने टेलीफ़ोटो लेंस देखा। इससे पता चलता है कि इसमें भी कंपनी या तो ट्रिपल रियर सेंसर या कुछ अलग कैमरा सिस्टम पेश कर सकती है।
CMF Phone 2 का डिज़ाइन और अनुमानित फीचर

टीज़र में दिख रहा नारंगी रंग CMF के डिज़ाइन लैंग्वेज से मेल खाती है, जिसे जुलाई 2024 में लॉन्च किए गए CMF Phone 1 के ऑरेंज वेरिएंट में देखा गया है। CMF Phone 2 का डिज़ाइन भी अपने प्रीडिसेस्सर के डिज़ाइन से पूरी तरह प्रेरित हो सकता है, जिससे उपयोगकर्ताओं को बैक पैनल बदलने की सुविधा मिल सकेगी। लेकिन वहीँ इसका कैमरा मॉड्यूल कुछ कुछ Nothing के फोन से मिलता है।
इस फोन में 6.67-इंच की AMOLED 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7400, 5,000 mAh की बैटरी और 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर आने की सम्भावना है।
ये पढ़ें: बिना Youtube Premium सब्सक्रिप्शन के भी देख सकते हैं ऐड-फ्री वीडियो, लेकिन कंपनी के खेला एक दाँव
CMF Phone 2 लॉन्च डेट

CMF द्वारा अप्रैल के इसी महीने में ही Watch Pro 3, Buds Pro 3, और Neckband Pro 2 आ सकते हैं। लेकिन फिलहाल Phone 2 के लॉन्च की तारीख़ का अभी कोई इशारा नहीं मिला है। लॉन्च डेट के आते आते इस फोन से जुड़ी अन्य ख़बरें आने की भी संभावनाएं हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।