Court Kacheri OTT Release को लेकर चर्चाएं तेज़ हो रही हैं, और इसकी वजह है, इसकी कहानी। जब एक मशहूर वकील का बेटा न चाहने पर भी उसके नक्शे-कदम पर चलने को मजबूर हो और अदालत सिर्फ इंसाफ नहीं, कॉमेडी और राजनीति का अखाड़ा बन जाए, तो सोचिये कहानी में कितना ड्रामा होगा। Court Kacheri ऐसी ही एक courtroom-based legal drama है जो सिस्टम की खामियों, नैतिक उलझनों और पिता-पुत्र की टकरार को कॉमेडी और नैतिक प्रश्नों के साथ पेश करता है।
इस वेब सीरीज़ में Ashish Verma निभा रहे हैं Param Mathur का किरदार, जो एक ऐसा नौजवान जिसे विरासत में मिली है वकालत, लेकिन उसका सफर नैतिकता के नाम पर समझौतों और न्याय और ताकत के बीच की जंग से भरा है। इस सीरीज़ में उनके साथ नज़र आएंगे Pawan Malhotra, जो कहानी में उनके पिता की भूमिका निभा रहे हैं।
ये पढ़ें: सच्ची कहानियों पर बनी ये Netflix Movies सब कुछ बदल देंगी – #4 ने इतिहास रचा था
Court Kacheri OTT Release Date की बात करें तो ये सीरीज़ 13 अगस्त 2025 से SonyLIV पर स्ट्रीम होगी। शो को देखने के लिए आपके पास SonyLIV का एक्टिव सब्सक्रिप्शन होना ज़रूरी है। ट्रेलर के बाद से ही इस वेब सीरीज़ को लेकर दर्शकों में काफ़ी उत्सुकता बनी हुई है, खासकर इसके कोर्टरूम के व्यंग्य और राजनीति-न्याय वाले प्लॉट के चलते।

कोर्टरूम ड्रामा जहां व्यंग्य और भावनाएं मिलती हैं
इस legal drama web series में कहानी में अदालत की गंभीरता के साथ-साथ हल्का-फुल्का हास्य और तंज़ का अनोखा तालमेल देखने को मिलता है, जो इसे सिर्फ एक गंभीर शो ही नहीं, बल्कि एक मनोरंजन से भरपूर कोर्टरूम कॉमेडी बनाता है। Court Kacheri एक ऐसी सीरीज़ है जिसे आप पूरे परिवार के साथ मज़े से देख सकते हैं। इसमें हल्की-फुल्की सामाजिक बातें भी हैं और थोड़े इमोशनल पल भी।
Court Kacheri streaming 13 August 2025 से शुरू होगी, सिर्फ SonyLIV पर।
ये पढ़ें: Kingdom OTT Release: Vijay Deverakonda की फिल्म इस OTT प्लैटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम, जानें कब आएगी
Court Kacheri OTT Release: कलाकार, तकनीकी टीम और पर्दे के पीछे की झलक
इस वेब सीरीज़ का निर्देशन किया है Ruchir Arun ने और इसकी cinematography संभाली है Rounak Ameriya और Aniruddha Patankar ने। इसमें Anshul Takkar ने संगीत दिया है। स्टारकास्ट में Puneet Batra, Anandeshwar Dwivedi, Priyansha Bharadwaj, और Sumali Khaniwale शामिल हैं।
अगर आप “best Indian courtroom web series”, या “comedy legal drama” जैसे कंटेंट की तलाश कर रहे हैं, तो Court Kacheri आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।