दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) बहुत से एनसीआर के लोगों के लिए रोज़ आने जाने का साधन है। ट्रैफिक और बारिशों के दिनों में भी बचने के लिए लोग मेट्रो का बहुत इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अब ये मेट्रो का सफर महंगा हो चुका है। जी हाँ! 25 अगस्त, 2025 से Delhi Metro ticket price increase हो गया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने यात्री किराए में बढ़ोतरी कर दी है। आठ साल बाद ये किराए बढ़ाए गए हैं। इन बढ़ी हुई कीमतों के बाद, अब अब यात्रियों को हर रूट पर ₹1 से ₹5 तक ज़्यादा देने होंगे। आइये नई Delhi Metro fare list के बारे में जानते हैं।
ये पढ़ें: ₹15,000 से कम में मिल रहे हैं सबसे बड़े बैटरी वाले धाकड़ 5G स्मार्टफोन
Delhi Metro ticket price hike के बाद न्यूनतम और अधिकतम किराया
Delhi Metro ticket price बढ़ जाने के बाद, दिल्ली मेट्रो का न्यूनतम किराया अब ₹10 से ₹11 रुपए और अधिकतम किराया ₹64 हो गया है। उदाहरण के लिए, अब 0–2 किलोमीटर की यात्रा ₹10 की बजाय ₹11 में होगी। वहीं, 5–12 किलोमीटर का सफर ₹32 और 21 किलोमीटर तक की यात्रा ₹43 में पूरी होगी। लंबी दूरी यानी 32 किलोमीटर से अधिक सफर करने वालों को अब ₹64 चुकाने होंगे।
सबसे ज़्यादा असर Delhi Metro Airport Express line new ticket price पर दिखेगा। इस रूट पर दूरी के हिसाब से ₹1 से लेकर ₹5 तक का इज़ाफ़ा किया गया है।
डिस्काउंट और ऑफ-पीक ऑफर्स
किराया बढ़ने के बावजूद DMRC ने यात्रियों के लिए कुछ राहत भी दी है। Smart Card users को हर सफर पर 10% की छूट मिलती रहेगी। इसके अलावा, Off-Peak Hours यानि सुबह 8 बजे से पहले, दोपहर 12 से 5 बजे तक और रात 9 बजे के बाद अतिरिक्त 10% डिस्काउंट भी मिलेगा। कुल मिलाकर यात्रियों को 20% तक की बचत हो सकती है। वहीं, नया Multiple Journey QR Ticket (MJQRT) भी ऑफ-पीक में 20% छूट आपको दिला सकता है।

ऑनलाइन टिकट और व्हाट्सएप बुकिंग
टिकटों के दाम भले ही बढ़ गए हों, लेकिन अब दिल्ली मेट्रो टिकट खरीदना पहले से आसान हो गया है। यात्री Delhi Metro ticket online booking कर सकते हैं। इसके अलावा WhatsApp पर +91 9650855800 पर “Hi” भेजकर भी टिकट बुक किया जा सकता है। ये QR कोड सीधे मेट्रो गेट पर स्कैन किया जा सकता है, यानि आपको टिकटों के लिए लाइन में खड़े होने की ज़रुरत नहीं है।
Delhi Metro fare hike latest news से साफ है कि लाखों यात्रियों के बजट पर असर पड़ेगा, लेकिन डिस्काउंट स्कीम्स अब भी राहत देती हैं। थोड़े ही सही लेकिन बढ़े हुए दामों से यात्रियों को काफी फर्क पड़ेगा। उसका कारण है करोड़ों लोगों का इससे सफर करना और दिल्ली मेट्रो को देश की ट्रांसपोर्ट लाइफलाइन कहा जाना। करीब 394 किलोमीटर लंबे नेटवर्क और 289 स्टेशनों के साथ ये 12 कॉरिडोर (नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन और रैपिड मेट्रो गुरुग्राम सहित) को जोड़ती है।
कुल मिलाकर, दिल्ली मेट्रो का सफर भले ही थोड़ा महंगा हुआ हो, लेकिन smart card discount, QR ticket offers और off-peak travel जैसी सुविधाएं अब भी पैसों की बचत करने में मदद करेंगी।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।