Detective Ujjwalan OTT Release – एक रहस्य्मयी और कॉमेडी का तालमेल देखने का मन है, तो एक ज़बरदस्त फिल्म इसी हफ्ते OTT पर दस्तक देने जा रही है। ये अनोखा मेल लेकर आई है – Detective Ujjwalan Malayalam Movie, जो अब सिनेमाघरों के बाद Netflix पर धमाल मचाएगी। ध्यान श्रीनिवासन की इस नयी फिल्म (Dhyan Sreenivasan new film) को 11 जुलाई से Netflix पर स्ट्रीम किया जाएगा। Netflix ने इस मलयालम फिल्म के लिए सोशल मीडिया पर एक अनोखा पोस्टर शेयर करते हुए लिखा – “Case endhaayalum, Ujjwalan is always standing on business.”
ये पढ़ें: ₹835 करोड़ की Ramayana के पीछे का मास्टरमाइंड: गैराज से हॉलीवुड तक पहुँचे नमित मल्होत्रा कौन हैं?
Detective Ujjwalan प्लॉट
फिल्म की कहानी प्लाचिक्कावु नामक एक शांत से गांव में रहने वाले एक अजीबो-गरीब जासूस उज्जवलन (Detective Ujjwalan) की है। शुरुआत में वो गांव के छोटे-मोटे अपराध सुलझाता है, लेकिन जब गाँव में एक रहस्यमयी बाहरवाले की एंट्री होती है, तो सब कुछ बदल जाता है। इसके बाद शुरू होता है एक खौफनाक सिलसिला, जैसे – अजीब घटनाएं, मौतें और एक नाम जो सबको डराता है- Boogeyman।
जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, उज्जवलन खुद को एक ऐसे खेल में फंसा पाता है जो सिर्फ तर्क से नहीं, बल्कि उसके instincts से सुलझेगा। और क्लाइमेक्स में जब Minnal Murali universe से इसका कनेक्शन सामने आता है, तो दर्शक चौंक जाते हैं।
इस मिस्ट्री कॉमेडी फिल्म की कहानी को आप आराम से इस वीकेंड अपने घर पर OTT पर देख सकते हैं।

ये पढ़ें: Dhurandhar Teaser: जब स्क्रीन से नजरें हटाना मुश्किल हो जाए, तो समझो रणवीर सिंह लौट आए हैं
Detective Ujjwalan OTT Release – Detective Ujjwalan अब OTT पर
Detective Ujjwalan OTT Release को लेकर फैंस में उत्साह है, खासकर उन लोगों के बीच जो अतरंगी मलयालम कंटेंट को पसंद करते हैं। Dhyan Sreenivasan के साथ फिल्म में Siju Wilson, Seema G. Nair और Kottayam Nazeer जैसे कलाकार भी मौजूद हैं। तो अगर आप एक अलग तरह की मिस्ट्री कॉमेडी देखना चाहते हैं, Detective Ujjwalan Netflix पर 11 जुलाई से आपके लिए उपलब्ध होगी।