रणवीर सिंह की अगली फिल्म ‘Dhurandhar’ का टीज़र रिलीज़ हो चुका है, और कहना गलत नहीं होगा कि ये Dhurandhar teaser महज़ एक झलक नहीं, एक सिनेमाई विस्फोट है।
Ranveer Singh Dhurandhar teaser
2 मिनट 40 सेकंड की इस क्लिप में Dhurandhar First Look दिखाए गए हैं। रणवीर यहां जिस लुक में नज़र आते हैं, वो कहीं न कहीं ‘पद्मावत’ के अलाउद्दीन खिलजी की याद दिलाता है – लंबे बाल, भारी बॉडी, सिगरेट के धुएं के बीच झलकता चेहरा, और आंखों में गुस्से की आग। लेकिन इस बार बात कुछ और ही है। यहां रणवीर कॉमेडी, रंगीन कपड़े और हाई एनर्जी एंट्री से कोसों दूर हैं। वो शांत हैं, लेकिन खतरनाक।

ये पढ़ें: Metro… In Dino Review: प्यार, पछतावा और उम्मीद की खूबसूरत मेट्रो
Dhurandhar First Look की शुरुआत आर. माधवन की गूंजती आवाज़ से होती है, और वहीं से दर्शक टीज़र के साथ बंधने लगेंगे। कहानी एक सीक्रेट मिशन पर आधारित लगती है, जहां रणवीर एक ऐसे एजेंट का किरदार निभा रहे हैं जो अब छुपा नहीं रहना चाहता। ये ट्रेलर इंटरनेट पर बेहद पॉपुलर होता जा रहा है और इसका कारण सिर्फ रणवीर नहीं, बल्कि इसकी बाकी स्टारकास्ट भी है, जो एक मिनट के लिए आपको स्क्रीन से आँखे हटाने नहीं देती।
बाकी स्टारकास्ट भी दमदार है —
संजय दत्त
धुरंधर में संजय दत्त लुक बेहद गंभीर है, जैसे कि उनकी फिल्मी विरासत। आंखों में झलकता गुस्सा और कुर्सी पर बैठे उनका रुबाब, लगता है जैसे वो रणवीर के किरदार को परखने आए हों।

आर. माधवन
वो इस Dhurandhar teaser में केवल नैरेशन नहीं कर रहे। उनकी आवाज़, लुक और आभा से लगता है कि इस कहानी की चाबियां उन्हीं के पास हैं। सिर मुंडाया हुआ, सख्त लहज़ा और रहस्यमय आभा। माधवन इस इस रणनीति की धुरी लगते हैं। उनके लुक से लग रहा है, जैसे इसमें वो भारतीय स्पाई अजीत डोवल का किरदार निभा रहे हैं।
अक्षय खन्ना
कुछ एक्टर फिल्म में चाहें एक छोटी सी भूमिका निभाएं, वो दर्शकों पर एक ऐसा असर छोड़ जाते हैं, जो उन्हें हमेशा याद रहे और अक्षय खन्ना उन्हीं में से हैं। पठानी सूट में उनके एक्सप्रेशन ठंडे हैं, लेकिन उनमें छुपा खतरा साफ महसूस होता है। ये किरदार शायद कहानी का सबसे अडिग और चालाक चेहरा हो सकता है।

अर्जुन रामपाल
जब अर्जुन स्क्रीन पर आते हैं, तो आप उन्हें देखने से खुद को रोक नहीं पाएंगे। इस बार उनका अंदाज कुछ और ही है – सफेद दाढ़ी, सुनहरा दांत, और चेहरे से टपकता खून। ऐसा किरदार जो या तो सबको धोखा देगा या सबको चौंकाएगा।
सारा अर्जुन
इन सब किरदारों के बीच जब सारा को मैंने Dhurandhar teaser में जब पहली बार लीड हीरोइन के तौर पर देखा तो मैं चौंक गयी और ये काफी दिलचस्प भी है। टीज़र में उनकी मौजूदगी भले ही थोड़ी हो, लेकिन असर बहुत गहरा है। अगर आपको याद नहीं है, तो मैं बता दूँ कि सारा अर्जुन अपने बचपन से ही एक्टिंग कर रहीं हैं। उन्हें हमने ‘पोन्नियिन सेलवन’ की छोटी नंदिनी के रूप में देखा था और अब रणवीर के साथ बतौर लीड हीरोइन दिखेंगी। इस रोल के साथ सारा ने चाइल्ड आर्टिस्ट से मेनस्ट्रीम हीरोइन बनने का पायदान पार कर लिया है।

ये पढ़ें: 8 Best Crime Thriller Web Series On OTT जो आपकी रातों की नींद उड़ा देंगी
Dhurandhar movie trailer में ना कोई मेलोड्रामा है, ना बनावटी डायलॉगबाज़ी। बस, स्क्रीन पर ऐसा कुछ है जिससे आंखें हटती नहीं। कैमरा, बैकग्राउंड स्कोर और विज़ुअल्स सब मिलकर कुछ बड़ा आने का वादा कर रहे हैं। और सबसे बड़ी बात रणवीर सिंह वापसी कर चुके हैं। अब जब फिल्म 2 जनवरी 2026 को रिलीज़ होनी है, तो एक बात तय है कि आप भी इसका इंतज़ार करेंगे।