हाल ही में MediaTek ने अपना तगड़ा फ्लैगशिप चिपसेट Dimensity 9400 लॉन्च किया है और अब कंपनी इसका अपग्रेडेड वर्जन Dimensity 9500 लॉन्च करने वाली है, इस चिपसेट से संबंधित कई जानकारी सामने आ चुकी है, और अब हाल ही में इसके आर्किटेक्चर और क्लॉकस्पीड की जानकारी सामने आई है।
ये पढ़ें: भारत में दौड़ेगी सौर ऊर्जा से चलने वाली Eva कार, मात्र 0.5 रुपये प्रति किलोमीटर का आएगा खर्च
MediaTek Dimensity 9500 की जानकारी लीक
इसकी जानकारी चीनी टिपस्टर Digital Chat Station द्वारा साझा की गई है। जानकारी के अनुसार MediaTek अपने आगामी फ्लैगशिप चिपसेट में Travis और Gelas कोर के साथ नए CPU आर्किटेक्चर को शामिल करने वाला है। हालांकि, इसका क्या मतलब, इसके विषय में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन ये 2 + 6 सेटअप में Cortex-X930 और Cortex-A730 कोर्स के कलस्टर में बदल सकता है, जिसमें 2 Cortex-X930 कोर और 6 Cortex-A730 हो सकते हैं।

इस सेटअप को देख k समझ आता है, कि इसे हाल ही में लॉन्च हुए Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लिया गया है। बात करें Dimensity 9400 की तो इसमें 1+3+4 सेटअप का उपयोग किया गया है। इसमें अधिकतम 4 गीगाहर्ट्ज की क्लॉकस्पीड देखने को मिल सकती है, जो Snapdragon 8 Elite से कम है, लेकिन Dimensity 9400 से ज्यादा होगी।
इतना ही नहीं इस बार कंपनी ARM के SME (स्केलेबल मैट्रिक्स एक्सटेंशन) का भी उपयोग कर सकती है, जिससे मल्टी-थ्रेडेड परफॉरमेंस में अच्छा सुधार देखने को मिल सकता है। इस चिपसेट में TSMC की (3nm) N3P प्रोसेस का उपयोग किया जा सकता है। फिलहाल इस पर अभी कई टेस्टिंग बाकी है, इसके बाद ही इसकी सटीक परफॉरमेंस की जानकारी सामने आएगी।
ये पढ़ें: Xiaomi 16 कैमरा सेटअप में होगा बड़ा उलटफेर
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

































