सरकारी नौकरी वेबसाइट स्कैम: भारत में ऐसे कई युवा हैं, जो सरकारी नौकरी का सपना लेकर जोरो शोरों से तैयारी कर रहे हैं, क्योंकि आज के समय में सरकारी नौकरी होना, पूरे जीवन को सुधार देता है, लेकिन जो लोग सरकारी नौकरी की तलाश में इंटरनेट पर अलग अलग वेबसाइट को खोजते रहते हैं, उनके लिए एक चेतावनी जाहिर की गई है, जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए।
दरअसल, इंटरनेट पर ऐसी कई फर्जी वेबसाइट भी उपलब्ध है, जो आपको ऑनलाइन ठगी का शिकार बना सकती है। आगे इस सरकारी नौकरी वेबसाइट स्कैम के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: एक्सक्लूसिव: iQOO Z10 कीमत आयी सामने, 21,000 की शुरुआती कीमत पर iQOO Z10x के साथ होगा लॉन्च
सरकारी नौकरी वेबसाइट स्कैम का सच आया सामने
इससे संबंधित जानकारी PIB Fact Check द्वारा साझा की गई है, जिसके अनुसार इंटरनेट पर कई ऐसी फर्जी वेबसाइट हैं, जो शिक्षा मंत्रालय की योजनाओं के नाम पर बनाई गई है। इनमें www.sarvashiksha.online, https://samagra.shikshaabhiyan.co.in, और https://shikshaabhiyan.org.in जैसी वेबसाईट्स भी शामिल हैं।
इन वेबसाइट को इस तरह से बनाया गया है, और इनका नाम ऐसा रखने के पीछे का कारण डिजिटल अपराधियों द्वारा लोगों को ये यकीन दिलाना है, कि ये वेबसाइट असली और भरोसेमंद है।
फर्जी वेबसाइट के माध्यम से ऐसे होती है ठगी
ये ऑनलाइन ठग इस तरह की फर्जी वेबसाइट बनाते हैं, और इसे सर्च इंजन पर रैंक करवाते हैं या सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी वेबसाइट्स पर ट्रैफिक लेकर आते हैं। जो लोग इनकी वेबसाइट को विजित करते हैं, उन्हें ये भरोसा दिलाया जाता है, के ये एक सही वेबसाइट है।
इसके बाद लोगों को सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से पैसों की डिमांड की जाती है। जो लोग इनकी बातों में आ जाते हैं, और नौकरी के लालच में उन्हें पैसे दे देते हैं।
ये पढ़ें: नए UPI नियम 2025 1 अप्रैल से लागू, ये नहीं किया तो UPI का उपयोग नहीं कर पाएंगे यूजर्स
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।