कई बार हम अपने या किसी और के फोन पर कोई तस्वीर देखकर अक्सर पूछते हैं कि ये किस जगह की है या ये कहाँ क्लिक हुई होगी? चाहे वो सोशल मीडिया पर शेयर की गई ट्रैवल पिक हो, किसी इवेंट की फोटो हो या आपके फोन में सेव पुरानी इमेज। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन तस्वीरों का लोकेशन पता करने का तरीका काफी आसान हो गया है।
किसी भी फोटो का लोकेशन कैसे पता करें?
अधिकतर स्मार्टफोन और डिजिटल कैमरे फोटो लेते समय EXIF metadata सेव करते हैं। इसमें फोटो का टाइम, डेट और GPS लोकेशन जैसे डिटेल शामिल होते हैं। अगर फोटो के मेटाडेटा में लोकेशन सेव है, तो आप आसानी से जान सकते हैं कि वो फोटो कहां खींची गई थी।
Google Photos में फोटो का लोकेशन कैसे पता करें
Google Photos में फोटो का लोकेशन कैसे देखें –
- अपने फोन या कंप्यूटर पर Google Photos खोलें।
- उस फोटो को सेलेक्ट करें जिसका लोकेशन जानना है।
- दाईं ओर (या मोबाइल पर ऊपर की ओर) Info आइकन पर टैप करें।
- अगर फोटो में लोकेशन डेटा सेव है, तो आपको मैप पर सही जगह दिख जाएगी।

अगर फोटो में लोकेशन सेव नहीं है, तो क्या करें?
कभी-कभी लोकेशन डेटा डिलीट हो जाता है या सेव ही नहीं होता। ऐसे में आप ऑनलाइन टूल्स से फोटो के लोकेशन का पता लगा सकते हैं।
इसमें सबसे पहला है Pic2Map वेबसाइट जिससे आपको ऑनलाइन फोटो से लोकेशन पता करने का तरीका मालूम हो जायेगा –
- Pic2Map.com पर जाएं।
- फोटो अपलोड करें।
- साइट फोटो के मेटाडेटा को स्कैन करके लोकेशन दिखा देगी।
2. Google Image Search
अगर मेटाडेटा नहीं है, तो आप Google Reverse Image Search का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये फोटो से मिलती-जुलती इमेज खोजकर अंदाज़ा लगाने में आपकी मदद कर सकता है कि फोटो कहाँ ली गई हो सकती है।
सुरक्षा और प्राइवेसी का ध्यान रखें
- अपनी पर्सनल फोटो शेयर करने से पहले लोकेशन डेटा हटाना अच्छा होता है।
- इसके लिए आप Google Photos या किसी फोटो एडिटिंग ऐप से “remove location from photo” फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं।
चाहे आपके पास Google Photos हो, Pic2Map जैसा ऑनलाइन टूल, या Reverse Image Search—किसी भी फोटो का लोकेशन पता करने के तरीके आसान और तेज़ हैं। बस सही टूल चुनें, और सेकंड्स में फोटो के पीछे की लोकेशन जानें।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।