Flipkart और Amazon Sale आज से शुरू हो चुकी हैं। त्योहारों का मौसम भी भारत में अब बढ़ते जाने वाला है। इस बार इन ऑनलाइन सेल्स में स्मार्टफोनों पर काफी आकर्षक डील उपलब्ध होंगी। Flipkart Big Billion Days 2025 Sale जो 23 सितंबर से शुरू हो चुकी है, उसमें Google Pixel फोनों पर सबसे आकर्षक डील उपलब्ध हैं। खासतौर पर Pixel 9 Pro Fold और Pixel 9 पर मिलने वाला डिस्काउंट देखकर लोग काफी उत्साहित होंगे।
ये पढ़ें: Amazon Great Indian Festival 2025: धुआंधार सेल, OnePlus 13 और iPhone 15 सबसे सस्ते दाम पर
Pixel 9 Pro Fold: पहली बार 1 लाख से नीचे
लॉन्च के समय ₹1,72,999 कीमत वाला Google Pixel 9 Pro Fold अब सेल में केवल ₹99,999 में मिल रहा है। यानि आप इस प्रीमियम फोल्डेबल पर पूरे ₹73,000 की बचत कर सकते हैं। ये पहली बार है जब Google का ये फोल्डेबल फोन 1 लाख से कम कीमत पर उपलब्ध है।
स्पेसिफिकेशनों की बात करें तो, Pixel 9 Pro Fold 16GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। फोन में आपको Tensor G4 प्रोसेसर और Titan M2 सिक्योरिटी चिप के साथ अच्छी परफॉरमेंस देखने को मिलती है। सबसे ख़ास बात ये है कि कंपनी ने 7 साल तक OS अपडेट और सिक्योरिटी पैच देने का वादा किया है।

अन्य फीचर :
- 8-इंच Super Real Flex OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,700 निट्स ब्राइटनेस।
- 48MP + 10.5MP + 10.8MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और ड्यूल सेल्फी कैमरे।
- 4,650mAh बैटरी, 45W फास्ट चार्जिंग और IPX8 वॉटर रेसिस्टेंस।
- 7 साल तक Android अपडेट और Pixel के एक्सक्लूसिव AI फीचर्स।
ये पढ़ें: Amazon GIF 2025: OnePlus फोन इतने सस्ते? डील देखकर यकीन नहीं होगा
Pixel 9 अब मिड-रेंज कीमत पर
2024 का फ्लैगशिप Google Pixel 9 Flipkart Big Billion Days Sale में ₹34,999 में मिल रहा है। इस फोन को ₹79,999 में लॉन्च किया गया था। अब ये ₹37,999 की कीमत के साथ लिस्टेड है। लेकिन बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज बोनस के बाद कीमत और घट जाती है। कुल मिलाकर, आपको इस फोन पर ₹45,000 से ज़्यादा का डिस्काउंट मिल सकता है।
Pixel फोनों पर अन्य ऑफर्स
इसके अलावा Pixel 9 Pro XL भी ₹84,999 में उपलब्ध है। बाकी Pixel रेंज पर भी अच्छे डिस्काउंट मिल रहे हैं, जिन्हें यूज़र्स Flipkart ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।
क्यों है ये डील खास?
कई फ्लैगशिप फोन शौकीनों के लिए हमेशा एक बड़ी दिक्कत रही है कि वो काफी ऊँचे दामों पर मिलते हैं। इस बार Pixel 9 Pro Fold जैसे हाई-एंड फोन पर इतना बड़ा प्राइस कट ये साबित करता है कि फेस्टिव सीज़न ही प्रीमियम फोन लेने का सबसे स्मार्ट समय है। इसके अलावा और भी कम कीमत पर अगर आपको फ्लैगशिप फोनों का अनुभव चाहिए तो Samsung, Pixel, OnePlus के सभी प्रीमियम फोनों पर आपको काफी आकर्षक डील Amazon और Flipkart पर इस सेल में मिल सकती हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।