Flipkart Big Billion Days 2025 Sale 23 सितंबर से शुरू होने जा रही है। इस साल की सबसे बड़ी सेल में स्मार्टफोन खरीदारों को धमाकेदार डिस्काउंट और एक्सक्लूसिव ऑफर्स मिलने वाले हैं। खासकर Nothing के फैंस के लिए ये मौका बेहद खास होने वाला है, क्योंकि कंपनी ने अपने लेटेस्ट Nothing Phone 3 Flipkart sale ऑफर का ऐलान कर दिया है। इस फोन पर आपको लगभग 45,000 का डिस्काउंट मिल सकता है, लेकिन ये सिर्फ कुछ चुनिंदा लोगों के लिए ही है। आइये जानते हैं माजरा क्या है ?
ये पढ़ें: Flipkart Big Billion Days Sale: Google Pixel 9 पर धांसू ऑफर, जानें पूरी डिटेल
Nothing Phone 3 पर बंपर डिस्काउंट
Nothing के को-फाउंडर Akis Evangelidis ने पुष्टि की है कि Big Billion Days 2025 में Nothing Phone 3 सिर्फ ₹34,999 से खरीदा जा सकेगा। लेकिन ये बम्पर डिस्काउंट केवल पुराने Phone 1 और Phone 2 यूजर्स को मिलने वाले एक्सचेंज ऑफर के साथ लागू होगा। आपको याद दिला दें, कि Phone 3 भारत में ₹79,999 की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च हुआ था। अगर अब आप इस सेल में Nothing Phone 1 या Phone 2 को एक्सचेंज में देकर Phone 3 लेते हैं, तो आपको इस पर Flipkart Sale में करीब ₹45,000 तक का फायदा मिलेगा।
Nothing Phone 3 के 12GB + 256GB और 16GB + 512GB वेरिएंट लॉन्च के समय क्रमशः ₹79,999 और ₹89,999 में उपलब्ध थे। वहीं, Amazon पर भी यह फोन ₹45,928 में लिस्टेड है, लेकिन यह ऑफर कितने समय तक रहेगा, इसकी कोई गारंटी नहीं है।

Nothing Phone 3a और 3a Pro पर भी छूट
Flipkart ने खुलासा किया है कि Nothing Phone 3a का प्रभावी प्राइस सेल में ₹20,999 और Phone 3a Pro ₹24,999 में मिलेगा। यानि ग्राहकों को दोनों मॉडल्स पर क्रमशः ₹4,000 और ₹5,000 तक का डिस्काउंट देखने को मिलेगा।
ये पढ़ें: Amazon और Flipkart सेल में ₹40,000 से कम में मिल सकते हैं ये सभी फ्लैगशिप फोन; मिलेंगी आकर्षक डील्स
Android 16 अपडेट की तैयारी
इस बीच Nothing ने कंफर्म किया है कि Phone 3 को जल्द ही Nothing OS 4.0 का अपडेट मिलेगा, जो Android 16 पर आधारित होगा। नए UI डिज़ाइन में रीडिज़ाइन्ड सर्कुलर आइकॉन और खास विजेट शामिल होंगे।
Big Billion Days के डील प्राइस अक्सर शुरुआती घंटों में ही बदल जाते हैं, इसलिए अगर आप Big Billion Days 2025 offers का फायदा उठाना चाहते हैं तो तुरंत खरीदारी करना ही बेहतर होगा।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।