Apple के पहले फोल्डेबल की चर्चा काफी समय से हो रही है। अब कंपनी अपने पहले फोल्डेबल iPhone पर काम कर रही है और 2026 में इसके आने की पूरी उम्मीद है। अभी आयी एक लीक में इसके डिज़ाइन, फीचर और लॉन्च टाइमलाइन के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। आइये जानते हैं कि कैसा होगा Apple का पहला foldable iPhone और इसमें क्या फीचर मिलने के आसार हैं।
Foldable iPhone में क्या होगा ख़ास ?
हाल ही में Bloomberg के मार्क गुरमन द्वारा एक रिपोर्ट सामने आयी है, जिससे पता चलता है कि foldable iPhone 2026 में लॉन्च हो सकता है। ये भी एक बुक स्टाइल फोल्डेबल भी होगा और इसकी कीमतें 2,00,000 रुपए तक जा सकती हैं।
दरअसल इस रिपोर्ट के अनुसार इस फोल्डेबल iPhone का डिज़ाइन Samsung Galaxy Z Fold 7 जैसा होगा, इसीलिए हम इसे बुक स्टाइल फोल्डेबल कह रहे हैं और आसार हैं कि कंपनी इस फोन को स्लिम बॉडी (एक पतले डिज़ाइन) के साथ पेश करे। इससे पहले Apple की तरह से हमें एक स्लिम फोन iPhone 17 Air देखने को मिल सकता है और उसी के डिज़ाइन से प्रेरणा लेते हुए कंपनी अगले साल ये फोल्डेबल पेश कर सकती है।

मार्क गुरमन के अनुसार ही ये फोन बुक स्टाइल फोल्डेबल होगा, Flip की तरह क्लैमशेल नहीं। उन्होंने ही बताया है कि इस साल कंपनी iPhone 17 Air को पेश कर सकती है, जो कि बिना कैमरा बम्प के 5.5mm का होगा और अगर कंपनी वही डिज़ाइन अपने फोल्डेबल में पेश करती है, तो अन्य एंड्रॉइड फोल्डेबल फोनों के मुकाबले में foldable iPhone में एक ये (स्लिम बॉडी) खासियत होगी। ये फोन अनफोल्ड होने पर मात्र 4.6mm का होगा और फोल्ड होने के बाद 9.2mm।
इसमें एक लिक्विड मेटल हिन्ज मिल सकती है और आपको इसमें 7.8 इंच की मुख्य और 5.5-इंच की कवर डिस्प्ले मिल सकती है। ये फोन लगभग 2,300 डॉलर (लगभग 2,00,000 रुपए) की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है और भारत में इसकी कीमत इससे थोड़ी और ऊपर जा सकती है।
अब देखना ये है कि कंपनी इस फोन पर कोई टीज़र या इशारा कब देती है, जिसका इंतज़ार आपको और हमको सभी को है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।