2025 खत्म होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है और नए साल से पहले Google ने Pixel फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने भारत में अपनी Google End of Year Sale शुरू कर दी है, जिसमें नयी Google Pixel 10 सीरीज़ से लेकर पिछली Pixel 9 सीरीज़, स्मार्टवॉच और ईयरबड्स तक पर भारी छूट मिल रही है। अगर आप 2026 की शुरुआत एक प्रीमियम Android फोन के साथ करना चाहते हैं, तो यह डील आके लिए हो सकती हैं, जिनकी जानकारी हम आपको यहां नीचे दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Motorola Edge 70 भारत में लॉन्च, डिज़ाइन से लेकर AI तक सब कुछ बदला हुआ
Pixel 10 सीरीज़ पर बड़ा कैशबैक, EMI से और फायदा
Google ने इस साल लॉन्च हुई Pixel 10 सीरीज़ पर सीधा बैंक ऑफर दिया है। Pixel 10 खरीदने के लिए HDFC Bank क्रेडिट कार्ड से EMI ट्रांजैक्शन करवाने वाले ग्राहकों को सीधा ₹7,000 का इंस्टेंट कैशबैक मिल रहा है। वहीं Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold पर यही कैशबैक बढ़कर ₹10,000 तक पहुंच जाता है।
यहां खास बात यह है कि Google 24 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI भी दे रहा है, जिससे फ्लैगशिप फोन खरीदना जेब पर थोड़ा हल्का पड़ता है। Tensor 5 चिपसेट, Pixel कैमरा एक्सपीरियंस और लंबे सॉफ्टवेयर सपोर्ट को देखते हुए यह डील उन यूज़र्स के लिए खास है जो “best Android phone deal in India” तलाश रहे हैं।

ये भी पढ़ें: POCO X8–F8 नहीं होंगे लॉन्च? इनकी जगह एंट्री ले सकते हैं ये प्रीमियम फोन
Pixel 9 सीरीज़ और Pixel एक्सेसरीज़ भी हुए सस्ते
अगर आपका बजट Pixel 10 तक नहीं जाता, तो Pixel 9 सीरीज़ पर भी काफी आकर्षक है। स्टैंडर्ड Pixel 9 अब ₹79,999 की जगह सिर्फ ₹58,399 में मिल रहा है, यानि सीधे ₹21,000 से ज्यादा की छूट। वहीं Pixel 9 Pro Fold की कीमत ₹1,72,999 से घटकर ₹1,62,999 हो गई है और Pixel 9a अब ₹49,999 की बजाय ₹44,999 में उपलब्ध है।

सिर्फ फोन ही नहीं, Google का पूरा इकोसिस्टम इस सेल में शामिल है। Pixel Watch 3 की कीमत भी ₹5,000 कम होकर ₹22,915 हो गई है। वहीँ Pixel Buds Pro 2 को आप अब ₹19,900 में खरीद सकते हैं, जो पहले ₹22,900 में मिल रहे थे।
यह Google End of Year Sale India फिलहाल लाइव है और 2 जनवरी 2026 रात 11:59 बजे तक चलेगी। सभी ऑफर्स Google के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध हैं। अगर आप लंबे समय से Pixel खरीदने का सही मौका ढूंढ रहे थे, तो यह सेल शायद वही मौका है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

























