Google ने Pixel 10, 10 Pro और Pixel 10 Pro XL के साथ नया Google Pixel 10 Pro Fold स्मार्टफोन भी भारतीय बाज़ार में उतार दिया है। ये कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप फोल्डेबल फोन है, जिसमें 8-इंच की बड़ी LTPO OLED फोल्डेबल डिस्प्ले और 6.4-इंच की आउटर स्क्रीन दी गयी है। दोनों ही पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करते हैं, जो पिछले मॉडल से 11% ज़्यादा ब्राइट है।
Pixel 10 Pro Fold Price in India (भारत में इसकी कीमतें)
भारत में Pixel 10 Pro Fold की कीमत ₹1,72,999 रखी गई है। इस फोन से आशा रखने वालों को एक निराशा ये होगी कि ये केवल 256GB वेरिएंट और सिर्फ Moonstone कलर में उपलब्ध होगा। अमेरिका में इसकी शुरुआती कीमत USD 1799 (लगभग ₹1,56,590) है। भारत और ग्लोबल मार्केट में इसकी सेल अक्टूबर 2025 से शुरू होगी, यानि लगभग 1.5 महीने का इंतज़ार।

Pixel 10 Pro Fold Specifications
- डिस्प्ले: 8-इंच QHD+ LTPO OLED फोल्डेबल स्क्रीन (1-120Hz रिफ्रेश रेट, 3000 निट्स ब्राइटनेस, Ultra Thin Glass प्रोटेक्शन)
- बाहरी स्क्रीन: 6.4-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले (120Hz रिफ्रेश रेट, Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन)
- प्रोसेसर: Google Tensor G5 चिपसेट + Titan M2 सिक्योरिटी चिप
- रैम/स्टोरेज: 16GB LPDDR5X RAM और 256GB/512GB/1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज
- सॉफ्टवेयर: Android 16 (7 साल तक अपडेट्स)
- कैमरा: 48MP प्राइमरी (OIS), 10.5MP अल्ट्रा-वाइड, 10.8MP टेलीफोटो (5x Optical Zoom, 20x Super Res Zoom, 4K 60fps रिकॉर्डिंग)
- सेल्फी कैमरा: 10MP फ्रंट और इनर कैमरे (4K रिकॉर्डिंग, Face Unlock सपोर्ट)
- बैटरी: 5015mAh, 23W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 15W Qi2 Pixelsnap वायरलेस चार्जिंग
- अन्य फीचर्स: IP68 रेटिंग, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, Wi-Fi 7, Bluetooth 6 LE, UWB सपोर्ट, स्टीरियो स्पीकर्स
- वजन व मोटाई: 258 ग्राम व 5.2mm (जब अनफोल्ड हो तब)
डिज़ाइन व बिल्ड क्वॉलिटी
Pixel 10 Pro Fold का डिज़ाइन इसे और प्रीमियम बनाता है। इसमें fluid-friction hinge का इस्तेमाल हुआ है, जो फोन को आसानी से फ्लैट खोलने देता है। बॉडी मल्टी-अलॉय स्टील और एरोस्पेस ग्रेड एल्युमीनियम से बनी है। बैक पैनल पर silky matte glass मिलेगा, जो Gorilla Glass Victus 2 से सुरक्षित है। ये फोन IP68 डस्ट और वाटर रेज़िस्टेंट रेटिंग के साथ आता है।
खास फीचर
- Pixelsnap Magnetic Charging: फोन में नया Pixelsnap फीचर दिया गया है, जिससे यूज़र्स आसानी से वायरलेस चार्जर, स्टैंड और एक्सेसरीज़ को स्नैप कर सकते हैं। यह 15W Qi2 चार्जिंग सपोर्ट करता है।
- बैटरी अपग्रेड: 5015mAh बैटरी के साथ आता है, लेकिन मोटाई लगभग पिछले मॉडल जैसी ही रखी गई है।
- दो स्क्रीन के साथ मल्टीटास्किंग: बड़ा 8-इंच डिस्प्ले मल्टीटास्किंग, गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए परफेक्ट है।
ये पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra पर बंपर डिस्काउंट, अब इतने सस्ते में मिलेगा बेस्ट फ्लैगशिप फोन
FAQs – Pixel 10 Pro Fold
Q. Pixel 10 Pro Fold की इंडिया में कीमत कितनी है?
Ans: इसकी कीमत ₹1,72,999 है (256GB वेरिएंट, Moonstone कलर)।
Q. Pixel 10 Pro Fold में कौन-सा प्रोसेसर है?
Ans: इसमें Google का नया Tensor G5 SoC और Titan M2 Security Chip है।
Q. Pixel 10 Pro Fold की बैटरी कितनी बड़ी है?
Ans: फोन में 5015mAh बैटरी है, जो 23W फास्ट चार्जिंग और 15W Qi2 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Q. Pixel 10 Pro Fold कब से उपलब्ध होगा?
Ans: यह अक्टूबर 2025 से भारत और ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध होगा।
Q. क्या Pixel 10 Pro Fold वाटरप्रूफ है?
Ans: हां, इसमें IP68 रेटिंग दी गई है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।