Google ने कुछ ही दिन पहले Made By Google इवेंट की घोषणा कर दी है और ये इवेंट 13 अगस्त, 2024 को होने वाला है। इसका लाइव स्ट्रीमिंग हर टेक्नोलॉजी में दिलचस्पी रखने वाला व्यक्ति Youtube पर देख सकता है। इस इवेंट में सबसे ख़ास होगी Google Pixel 9 सीरीज़, जिसके लॉन्च की तारीख़ आते ही अफवाहें इंटरनेट पर तेज़ी से फ़ैल रही हैं। इस फ़ोन में कंपनी AI फीचरों से लेकर कैमरा तक, सभी को और बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा इस सीरीज़ में नया Google Tensor G4 प्रोसेसर भी पहली बार नज़र आ सकता है। आइये इस फ़ोन के कुछ ख़ास फीचरों की चर्चा करते हैं, जिनकी जानकारी अभी तक सामने आयी है।
लॉन्च से पहले सामने आयी Google Pixel 9 सीरीज़ से जुड़ी ये जानकारी
डिज़ाइन: Pixel 9 सीरीज़ में एक नया डिज़ाइन देखने को मिल सकता है, जिसमें स्क्रीन कर्व्ड नहीं, बल्कि फ्लैट होगी। इसके अलावा अब तक कैमरा स्ट्रिप जो फ्रेम में मिलती हुई दिखती थी, नयी Pixel 8 सीरीज़ में कैमरा मॉड्यूल भी अलग से लगा होगा। साथ ही इस बार कंपनी कुछ अलग और नए रंग भी पेश कर सकती है।
डिस्प्ले: इस बार Google Pixel 9 सीरीज़ में कंपनी सैमसंग के नए और बेहतर M14 OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल कर सकती है, जो कि ज़्यादा ब्राइट है और एक लम्बी लाइफ देने में सक्षम है। इस डिस्प्ले के साथ स्क्रीन का अनुभव और बेहतर बन सकता है।
प्रोसेसर: Google की ये नयी स्मार्टफोन सीरीज़, नए Google Tensor G4 प्रोसेसर के साथ आ सकती है। हालांकि Tensor चिपसेट का परफॉरमेंस अब तक अन्य फ्लैगशिप प्रोसेसरों के मुकाबले थोड़ा कम रहा है, लेकिन इस बार ये Samsung Exynos चिप पर आधारित है और साथ में नया Samsung Modem 5400 मॉडम है, जो तेज़ और पावर एफिशिएंट 5G कनेक्टिविटी में मदद करेगा।
कैमरा: Pixel फ़ोन बेहतर कैमरा परफॉरमेंस के लिए ही जाने जाते हैं और Pixel 9 सीरीज़ में ये और भी बेहतर होंगे। आसार हैं कि इस बार प्राइमरी सेंसर और बड़ा होगा और इसमें वेरिएबल अपर्चर मिल सकता है। वहीँ Pro मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा आएंगे, जिनमें इस बार और भी बेहतर अल्ट्रावाइड और टेलीफोटो लेंस मिलने की सम्भावना है। इसके अलावा, Pixel 8 Pro वाला टेम्परेचर सेंसर भी इसमें आ सकता है।
फिंगरप्रिंट सेंसर: Google अपने नए फोनों के लिए इस बार ऑप्टिकल की जगह अल्ट्रा-सोनिक फिंगरप्रिंट चुन सकता है। रिपोर्ट बताती हैं कि कंपनी Pixel 9 सीरीज़ के लिए Qualcomm के 3D Sonic Gen 2 स्कैनर को चुन सकती है, ये वही सेंसर है, जो Samsung Galaxy S24 Ultra में इस्तेमाल हुआ है।
Pixel Screenshots (पिक्सल स्क्रीनशॉट): ये एक AI टूल है, जो स्क्रीनशॉट में मेटाडेटा (जैसे ऐप वेब लिंक) जोड़ता है और इसमें मौजूद कंटेंट के अनुसार सर्च करने या AI बॉट से उसके बारे में जानकारी हासिल करने की अनुमति देता है। इसमें आप प्राइवेसी को बढ़ाने के लिए AI प्रोसेसिंग को डिसेबल भी कर सकते हैं।
फिलहाल नयी Pixel 9 सीरीज़ के बारे में यही जानकारी सामने आयी है और इसमें से कितनी सही है, ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा। Google ने अपने नए फोनों से जुड़ी कोई जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन टीज़र से इतना साफ़ है कि इस बार भी AI की दृष्टि से Pixel 9 सीरीज़ काफी ख़ास होगी।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।