जब इंटरनेट की दुनिया में मनोरंजन के नाम पर हदें पार होने लगीं, तब भारतीय सरकार को कड़ा कदम उठाना पड़ा। केंद्र सरकार ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लेते हुए ULLU, ALTBalaji, Desiflix, Big Shots App जैसी 25 से ज़्यादा OTT ऐप्स और वेबसाइट्स पर बैन लगा दिया है। इसका कारण है, इन पर दिखाया जाने वाला अश्लील कंटेंट (obscene content), ALTBalaji जैसी ऐप जो अधिकतर adult web series दिखाती है। इसी तरह इन 25 ऐप्स पर vulgar videos दिखाने का आरोप है। ये OTT apps ban करने का कदम देश में OTT रेगुलेशन और डिजिटल एथिक्स को लेकर चल रही सख्ती का हिस्सा है।

ये पढ़ें: अब बदल गई है ITR filing last date, जानें कौन सी कैटेगरी के लिए क्या है डेडलाइन
OTT apps ban – सरकार ने खींच दी डिजिटल कंटेंट की लक्ष्मण रेखा
इस बैन के पीछे सरकार का इरादा साफ है कि इंटरनेट पर फैल रहे गैरकानूनी कंटेंट को और महिलाओं को अनुचित तरह से दिखाने वाले शोज़ पर रोक लगाई जाए। हाल ही में ULLU के एक वेब सीरीज़ क्लिप (House Arrest) ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया था, जिस पर NCW और राजनेताओं ने आपत्ति जताई थी। इससे पहले अप्रैल में Supreme Court ने भी केंद्र को नोटिस भेजा था कि ऐसे प्लेटफॉर्म्स पर कंट्रोल ज़रूरी है। सरकार ने Information Technology Act 2000 और IT Rules 2021 के तहत कार्रवाई की है, जिससे ये ऐप्स अब Indian ISPs के ज़रिए एक्सेस नहीं की जा सकेंगी।
ये पढ़ें: क्या Mohit Suri ने ‘Saiyaara’ चुराई है? इंटरनेट पर मचा बवाल, जानें क्या है सच
मेरी नज़र में ये फैसला देर से लेकिन सही दिशा में लिया गया कदम है। Freedom of expression ज़रूरी है, लेकिन उसकी आड़ में soft porn content या अश्लीलता परोसना ठीक नहीं। हम सब इंटरनेट पर खुले कंटेंट के दौर में जी रहे हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि सारी सीमाएं मिटा दी जाएं, खासकर बच्चों और किशोरों के लिए। सरकार की ये कार्रवाई एक चेतावनी है कि डिजिटल आज़ादी के साथ ज़िम्मेदारी भी ज़रूरी है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।