भारत में त्योहारों का सीज़न शुरू होने वाला है। ये सीज़न रिटेल और ई-कॉमर्स सेक्टर के लिए भी सबसे बड़ा अवसर होता है। इस बार इसे और भी खास बना दिया है GST 2.0 रेट कट ने, जो 22 सितंबर से लागू होने वाला है। सरकार ने बहुत सी चीज़ों पर 12% और 28% स्लैब खत्म करके अब सिर्फ 5% और 18% स्लैब लागू किए हैं। इसका सीधा असर ग्राहकों की जेब और मार्केट की डिमांड पर इस बार दिखाई देने वाला है। जिस दिन से ये फैसला लागू होना है, उसके अगले दिन से ही Flipkart-Amazon की सेल ही शुरू हो रही है और उस पर भी इस GST rate cut का काफी असर नज़र आ सकता है।
ये पढ़ें: New GST rates list: TV, AC की कीमतें इतनी कम हुईं, लेकिन….
कीमतें घटीं तो सेल बढ़ेगी
टीवी, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, एयर कंडीशनर जैसे महंगे प्रोडक्ट्स पर पहले टैक्स 28% था, जो अब घटकर 18% हो गया है। इसका मतलब है कि अब बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स और अप्लायंसेज़ पहले से काफी किफायती दामों पर मिल सकते हैं। यही नहीं, फुटवियर, स्नैक्स, चॉकलेट्स और रोज़मर्रा के प्रोडक्ट्स भी सस्ते हो जाएंगे। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना है कि सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक्स कैटेगरी में ही 50-60% तक की ग्रोथ इस सीज़न में देखने को मिल सकती है।

त्योहारों से पहले Flipkart-Amazon Sales की टाइमिंग सही
Flipkart Big Billion Days Sale और Amazon Great Indian Festival Sale 23 सितंबर से शुरू हो रही हैं, यानि GST कटौती लागू होने के ठीक अगले दिन। इसका मतलब है कि इस बार ग्राहकों को डबल फायदा मिलेगा: कम टैक्स और ज्यादा डिस्काउंट। खासतौर पर उन लोगों के लिए ये मौका बड़ा है जो best refrigerator offers Flipkart या Amazon Great Indian Festival deals जैसे डिस्काउंट्स का इंतजार कर रहे थे।
ब्रैंड्स और MSMEs को भी लाभ
सिर्फ ग्राहकों के लिए ही नहीं, छोटे वेंडर्स और MSMEs के लिए भी ये बदलाव बड़ा अवसर है। टैक्स स्ट्रक्चर आसान होने से वे बड़ी सेल्स का हिस्सा बनकर ग्राहकों तक आसानी से पहुँच पाएंगे। यही नहीं, कपड़ों और स्नैक्स जैसी कैटेगरी में भी 40–45% तक सेल ग्रोथ की उम्मीद है।
क्या ऐतिहासिक होगी इस बार की सेल?
इंडस्ट्री रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 की फेस्टिव सेल पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है। अनुमान है कि इस बार कुल बिक्री ₹1.2 लाख करोड़ तक पहुँच जाएगी, जो 2024 की तुलना में लगभग 27–40% ज़्यादा है। एनालिस्ट्स मानते हैं कि GST रेट कट और त्योहारी ऑफर्स का कॉम्बिनेशन ग्राहकों को ज़्यादा खरीदारी के लिए प्रेरित करेगा। स्मार्टफोन कैटेगरी में iPhone 17 price in India और अन्य प्रीमियम डिवाइस सबसे ज़्यादा आकर्षण का केंद्र रहेंगे। वहीं, होम अप्लायंसेज़ और इलेक्ट्रॉनिक्स में ज़बरदस्त मांग देखने को मिल सकती है।
मेरी राय में ये GST कटौती सिर्फ सेल को बढ़ावा देने का कदम नहीं है, बल्कि ई-कॉमर्स सेक्टर के लिए भी ये एक सुनहरा मौका है। जब ग्राहकों को सस्ते दाम मिलेंगे और विक्रेताओं को बड़ा बाज़ार, तो अंदेशा ये है कि त्योहार में खरीदारी इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।