भारत सरकार ने गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) को सरल बनाने के लिए बड़ा सुधार किया है। 22 सितंबर से नया टैक्स स्ट्रक्चर लागू होगा, जिसमें GST rate cut किया गया है। इसके तहत अब सिर्फ दो स्लैब होंगे – 5% और 18%। इसके अलावा लग्ज़री प्रोडक्ट्स जैसे हाई-एंड कार, तंबाकू और सिगरेट पर 40% टैक्स अलग से लगेगा।
GST rate cut के बाद क्या हुआ सस्ता?
इस बदलाव का सबसे बड़ा फायदा उपभोक्ताओं को electronics GST rate cut in India के रूप में मिलेगा। अब टीवी (LCD और LED दोनों), एयर कंडीशनर, डिशवॉशर, रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन पर 28% की जगह सिर्फ 18% GST देना होगा। इससे इन प्रोडक्ट्स की कीमतों में 10–15% तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस कदम से त्योहारों के मौसम में बिक्री में ज़बरदस्त उछाल आने की पूरी सम्भावना है।
टीवी सेगमेंट में तो सबसे बड़ा बदलाव होगा क्योंकि बड़े स्क्रीन वाले मॉडल अब पहले से काफी सस्ते मिलेंगे। रिसर्च एनालिस्ट्स का अनुमान है कि सिर्फ फेस्टिव सीज़न में ही इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में 9-10% तक की ग्रोथ हो सकती है।

मोबाइल फोन और लैपटॉप पर क्यों नहीं मिली राहत?
जहां GST rate cut के बाद ज़्यादातर होम अप्लायंसेज़ पर राहत दी गई है, वहीं स्मार्टफोन और लैपटॉप खरीदारों के लिए कोई खुशखबरी नहीं है। मोबाइल फोन पर GST 18% ही रहेगा। mobile phone GST rate in India को कम करने की मांग इंडस्ट्री बॉडी ICEA (India Cellular & Electronics Association) ने लंबे समय से की है। उनका कहना है कि मोबाइल डिजिटल एक्सेस का सबसे बड़ा साधन है, इसलिए इसे 5% टैक्स स्लैब में होना चाहिए। लेकिन सरकार ने इस बार भी टैक्स स्ट्रक्चर में कोई बदलाव नहीं किया।
गौर करने वाली बात यह है कि भारत आज दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता बन चुका है। FY25 में यहां का प्रोडक्शन ₹5.45 लाख करोड़ तक पहुंच गया है, जबकि एक्सपोर्ट्स ₹2 लाख करोड़ पार कर चुके हैं। ऐसे में इंडस्ट्री को उम्मीद थी कि घरेलू मांग बढ़ाने के लिए GST घटाया जाएगा, लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं हुआ।
ये पढ़ें: Flipkart Big Billion Days बनाम Amazon Great Indian Festival 2025: किस पर मिलेगी सस्ती डील?
अगर आप इस फेस्टिव सीज़न में नया टीवी, एसी या डिशवॉशर खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका होगा। हालांकि, स्मार्टफोन और लैपटॉप की कीमतों में किसी बड़ी गिरावट की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। इन पर आप केवल Sale में मिलने वाले ऑफरों का लाभ ही उठा पाएंगे।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।