Independence Day Wishes 2025- स्वतंत्रता दिवस सिर्फ कैलेंडर की एक तारीख नहीं है, ये भारत की आज़ादी की बेहद लंबी, साहसी और अडिग यात्रा की कहानी है। अंग्रेजी शासन से लेकर एक जीवंत, स्वतंत्र लोकतंत्र बनने तक की इस यात्रा का जश्न हम सभी हर साल 15 अगस्त को मनाते हैं और अपने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हैं, अपने लोगों की अटल भावना का उत्सव मनाते हैं, और उन मूल्यों पर विचार करते हैं जो हमें एक राष्ट्र के रूप में जोड़ते हैं।
इस दिन सभी लोग चाहे परिवार में, दोस्तों को, रिश्तेदारों को, दफ्तर के सह-कर्मचारियों को सन्देश या मैसेज के ज़रिये बधाई भी भेजते हैं। इसके अलावा कुछ लोग प्रचलित उद्धरण और संदेश को नेताओं, कवियों और क्रांतिकारियों के हैं, स्वतंत्रता, देशभक्ति, एकता और भविष्य की आशा का सार बताते हुए, Independence Day Wishes शेयर करते हैं। आप भी इन सभी मैसेज या शुभकामनाओं के साथ अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दे सकते हैं। ये हमें याद दिलाते हैं कि आज़ादी सिर्फ एक विरासत नहीं, बल्कि एक ज़िम्मेदारी है जिसे हमें निभाना है।
ये पढ़ें: Motivational Quotes in Hindi – ज़िन्दगी में आयी परेशानी में हिम्मत देते हैं ये कोट्स
देशभक्ति और प्रेरणा से भरे अनमोल विचार – Popular Quotes on Independence Day

- “हम भारतीय हैं, सबसे पहले और आख़िर में भी।” – भीमराव अंबेडकर
- “स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा।” – बाल गंगाधर तिलक
- “वे मुझे मार सकते हैं, लेकिन मेरे विचारों को कभी नहीं मार सकते।” – भगत सिंह
- “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा।” – सुभाष चंद्र बोस
- “यदि अब भी तुम्हारे खून में उबाल नहीं है, तो यह पानी है जो तुम्हारी नसों में बह रहा है।” – चंद्रशेखर आज़ाद
- “भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि आप आज क्या करते हैं।” – महात्मा गांधी
इन कहावतों के ज़रिये आप लोगों को याद दिला सकते हैं कि आज़ादी कितनी मुश्किल से हमने पायी थी, जिसे हम आज जी रहे हैं।
ये पढ़ें: 15 अगस्त की सुबह सूरज से पहले जाग उठेगा सिनेमाघर – Coolie की टक्कर War 2 से तय
Happy Independence Day Wishes & Shayari 2025
इसके अलावा आप कुछ अन्य शुभकामनायें और शायरी भी WhatsApp Independence Day Wishes की तरह साझा कर सकते हैं।

1. आजादी का जश्न मनाएं, तिरंगा लहराएं, और वीरों के बलिदान को याद करें। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
2. तिरंगे की शान, देश का मान, हम सबका अभिमान। जय हिंद, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।
3. चलो फिर से वो नजारा याद करें, शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला, उसे याद करें। स्वतंत्रता दिवस मुबारक।
4. गर्व है मुझे अपने भारत पर, गर्व है मुझे अपने तिरंगे पर। आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई।
5. शहीदों की शहादत के बिना ये आजादी मुमकिन न थी, आओ उनके बलिदान को सलाम करें। जय हिंद, जय भारत।
6. देशभक्ति की भावना आपके दिल में हमेशा जगी रहे और भारत हमेशा प्रगति करता रहे। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
Top Desh Bhakti Shayari for Independence Day
इनमें से कुछ Independence Day Wishes को आप 15 अगस्त के दिन अपने WhatsApp Status पर भी लगा सकते हैं।

दे सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक दिल में जान है।
आओ झुककर सलाम करें उन्हें, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून, जो देश के काम आता है।
कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।
इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना, रौशनी होगी, चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत की हमने, उस तिरंगे को आंखों में बसाये रखना।
ना सर झुका है कभी और ना झुकाएंगे कभी,
जो अपने दम पे जिए, सच में जिंदगी है वही।
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा।
इस 79वें स्वतंत्रता दिवस पर इन प्रेरणादायक विचारों, शुभकामनाओं और शायरियों को अपने दोस्तों, परिवार और सोशल मीडिया पर ज़रूर शेयर करें। ये दिन सिर्फ जश्न का नहीं, बल्कि उन शहीदों को याद करने का है जिनकी कुर्बानियों से हमें यह आज़ादी मिली है।