अक्सर कहीं भीड़ वाली जगह या ट्रेन बस में सफर करते समय फोन के चोरी होने का खतरा बना रहता है, क्योंकि फोन चोरी की घटनाएं काफी तेजी से बढ़ रही है, कभी कभी बाइक पर या पैदल चलते हुए भी फोन पर बात कर रहे हो तो फोन स्नेचर फोन छीन के भाग जाते हैं। इन घटनाओं को कम करना तो हमारे हाथ में नहीं है, लेकिन एक सेटिंग को ऑन कर लिया तो फोन चोरी होने पर आसानी से ढूंढने की संभावना बढ़ जाती है। दरअसल इस लेख में हमनें बताया है, कि एंड्रॉयड फोन में Theft protection कैसे ऑन करें?, आपको नहीं पता एंड्रॉयड में Theft protection फीचर क्या है? तो हमनें इसके बारे में भी विस्तार से बताया है।
ये पढ़ें: Snapchat से लोग कमा रहें लाखों रूपये, ऐसे करें मॉनिटाइज
एंड्रॉयड में Theft protection फीचर क्या है?
कुछ समय पहले ही Google ने इस सुविधा को एंड्रॉयड फोन्स में शामिल किया था। इसके अंतर्गत कुछ खास फीचर्स को शामिल किया गया है, जिससे फोन चोरी होने पर उसमें मौजूद डेटा को सुरक्षित रखा जा सकता है, साथ ही फोन को आसानी से खोजा भी जा सकता है। ये फोन कहीं गिरने की स्थिति में भी काम आता है। एंड्रॉयड वर्जन 10 से ऊपर के फोन्स में ये सुविधा उपलब्ध होगी।
Google Theft protection के फीचर्स
- Theft Detection Lock: यदि पैदल चलते समय या कहीं भी कोई आपसे फोन छीन कर भागता है, तो ऐसी स्थिति में डेटा को सुरक्षित रखने के लिए फोन अपने आप लॉक हो जाता है।
- Offline Device Lock: इस फीचर का भी ये ही काम है, जब फोन कुछ देर के लिए ऑफलाइन होता है, तो वो अपने आप ही लॉक हो जाता है।
- Remote Lock: यदि आपका फोन चोरी हो जाता है, या कहीं गिर जाता है, तो आप उसको बस अपने फोन नंबर की सहायता से कहीं से भी लॉक कर सकते हैं।
एंड्रॉयड में Theft protection कैसे ऑन करें?
- इसके लिए सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाएं।
- यहां “Google” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब “All Services” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।


- स्क्रॉल करके “Personal and device safety” वाले सेक्शन में जाएं।
- यहां पर “Theft protection” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब “Theft detection lock” और “Offline device lock” दोनों ऑप्शन के सामने बने टॉगल बटन को ऑन करें।
- इसके बाद “Remote lock” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।


- यहां “Use remote lock” के सामने बने टॉगल बटन को ऑन करें।
जब भी फोन कहीं गुम हो जाता है, या चोरी हो जाता है, तो आपको android.com/lock लिंक पर जाना है, और अपना फोन नंबर डाल कर गुम हुए फोन को लॉक करना है।
ये पढ़ें: इंस्टाग्राम रील पर नहीं आ रहे व्यू, तो अपनाएं ये तरीके, तेजी से वायरल होगी रील
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।