Instagram पर कभी-कभी ऐसा महसूस होता है कि कोई इंसान पहले जितना इंटरैक्ट नहीं कर रहा। ना उस कॉन्टैक्ट के जवाब (replies) आते हैं, ना हमारी पोस्ट या रील पर (comments) दिखते हैं, और सब कुछ थोड़ा अलग-सा लगने लगता है। ऐसे में कई यूज़र्स के मन में सवाल आता है कि क्या सामने वाले ने मुझे रिस्ट्रिक्ट कर दिया है?
सबसे पहले ये समझना ज़रूरी है कि Instagram का Restrict feature ब्लॉक करने (block) जैसा नहीं होता। इसमें सामने वाला आपको unfollow या block किए बिना, आपकी एक्टिविटी को थोड़ा सीमित कर सकता है। इसी वजह से इसे पहचानना थोड़ा मुश्किल और असमंजस वाला हो जाता है।
ये भी पढ़ें: क्या Instagram पर किसी भी प्राइवेट अकाउंट को बिना फॉलो किये देख सकते हैं ?
एक चीज़ जिस पर लोग सबसे पहले ध्यान देते हैं, वो है comments। अगर आप किसी की पोस्ट पर comment करते हैं और वो comment आपको तो दिखता है, लेकिन बाकी लोगों को नहीं दिखता, तो ये एक इशारा या possible sign हो सकता है। कई यूज़र्स ने नोट किया है कि restrict होने पर comments अक्सर public नहीं रहते।

दूसरा संकेत मैसेज से जुड़ा हो सकता है। अगर आपके messages “Seen” नहीं दिखाते, या replies अचानक बंद हो गए हैं, जबकि पहले नार्मल या साधारण बातचीत होती थी, तो यूज़र्स को शक होता है कि कुछ बदलाव हुआ है। हालांकि ये भी मुमकिन है कि सामने वाला बस active न हो।
तीसरा संकेत आपको notifications से मिलता है। Restrict किए जाने पर आपकी एक्टिविटी सामने वाले के लिए silent हो जाती है। यानी आपके कमेंट या रिप्लाई या उस तक पहुँचते हैं, लेकिन बिना किसी नोटिफिकेशन के। इसी वजह से इंटरेक्शन अचानक कम हो सकता है।
एक और हल्का सा इशारा ये है कि जब आप सामने वाले की profile देखते हैं, तो सब कुछ साधारण लगता है, ना block, ना unfollow। यही चीज़ यूज़र्स को असमंजस में डालती है, क्योंकि बाहरी रूप से कुछ भी गलत नहीं दिखता, लेकिन व्यवहार बदल जाता है।
ये भी पढ़ें: इन AI ऐप्स के साथ किसी भी फोटो में बदलें अपने कपड़े और स्टाइल
यहाँ एक ज़रूरी बात समझनी चाहिए कि इनमें से कोई भी sign अकेले में ये प्रमाणित नहीं करता कि आप restrict किये गए हैं। Instagram restrict को intentionally discreet बनाता है, ताकि यूज़र्स को साफ़ तौर पर नोटिफिकेशन न मिले। इसलिए ज़्यादातर केसों में ये सिर्फ पैटर्न और व्यवहार के बदलाव से ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
अगर किसी के पोस्ट या रिप्लाई में लगातार बदलाव दिख रहा है, तो कई बार ये Instagram feature से ज़्यादा personal choice या activity change भी हो सकता है। इसलिए निष्कर्ष निकालने से पहले कॉन्टेक्स्ट समझना ज़रूरी है।
Instagram का restrict feature यूज़र्स को दूरी बनाने का विकल्प देता है, बिना किसी ड्रामा के। और इसी वजह से ये सवाल आज इतने लोगों के मन में रहता है कि “कहीं मुझे restrict तो नहीं कर दिया गया?”

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।
































