कैसे अपने PC या लैपटॉप पर उठाये PUBG Mobile का आनंद; जाने पूरी प्रक्रिया

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

PUBG (PlayerUnknown’s Battleground) आज के समय का सबसे बेहतर ऑनलाइन शूटिंग गेम साबित हो चुका है जिसका सबूत है गूगल प्ले के 2018 में इसको बेस्ट गेम का अवार्ड मिलना। पिछले साल लांच किये गये इस गेम को सबसे पहले विंडोज के लिए लांच किया गया था लेकिन फिर इसके मोबाइल वर्जन को भी पेश कर दिया गया जो इसको लोकप्रियता को अलग ही स्तर पर ले गया।

यहाँ पर यह भी कहा जाता रहा है की एमुलेटर का इस्तेमाल करने पर खिलाडी को माउस और कीबोर्ड का इस्तेमाल करने को मिलता है जो इनको मोबाइल पर खेल रहे यूजर से थोडा बेहतर और आसान बनाता है। लेकिन अब Tencent ने भी अपने आधिकारिक एंड्राइड एमुलेटर Gaming Buddy को पेश कर दिया गया है जिसकी मदद से आप आसानी से PUBG Mobile को अपने विंडो सिस्टम पर खेल सकते है। तो चलिए नज़र डालते है इस एमुलेटर और इसके इस्तेमाल पर:

कैसे करे Tencent के Gaming Buddy का इस्तेमाल:

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर Tencent के Gaming Buddy Emulator को डाउनलोड करना होगा इसका लिंक नीचे दिए गये है।

चरण 1: डाउनलोड करे Tencent Gaming Buddy Emulator को।

चरण 2: अब नीचे दिए गये डाउनलोड बटन को क्लिक करने पर गेम इनस्टॉल होना शुरू हो जाएगा। और एमुलेटर डाउनलोड होने के बाद यह आपने आप आपको PUBG Mobile को इनस्टॉल करने के लिए कहेगा।

चरण 3: PUBG मोबाइल को इनस्टॉल करने के बाद यह यह आपसे मोबाइल डिवाइस की ही तरह डिस्प्ले और परफॉरमेंस क्वालिटी को चुनने के लिए कहेगा। जिनको चुनने क एबाद आप इस गेम का इस्तेमाल करने के लिए पूरी तरह तैयार होंगे।

चरण 4: एक बार गेम पूरी तरह से इनस्टॉल होने के बाद आपको गेम को बंद करके Emulator की सेटिंग में बदलाव करना होगा ताकि यह आपकी डिवाइस पर आसानी से इस्तेमाल किया जा सके।

आप यहाँ पर ऊपर दिखाई गयी इमेज की ही तरह अपने सिस्टम की स्पेसिफिकेशन के अनुसार स्क्रीन रेज़ोलुशन, ग्रफिस मेमोरी, CPU कोर के अलावा DPI में भी बदलाव कर सकते है।

नोट: हमारे सुझाव में आपको माध्यम DPI के साथ ही गेम का इस्तेमाल करना चाहिए।

चरण 5: एक बार सेटिंग्स में पूरी तरह बदलाव करने के बाद आपको एमुलेटर को दोबारा ओपन करके अपने PUBG Mobile को ओपन करना होगा और यह गेम अब खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है।

PUBG Mobile PC controls

गेम के तहत अपनी आप अपने Facebook या Twitter की ID से यहाँ पर भी लॉग इन कर सकते है। जिसके बाद आप अपने PUBG Mobile में अपनी एंड्राइड डिवाइस की ही तरह बदलाव करने के लिए सेटिंग्स मेनू का इस्तेमाल कर सकते है।

Adjust in-game settings

Customize in-game controls

Adjust sensitivity

एक बार सभी सेटिंग्स को अपने हिसाब से चुननें के बाद आप अपने PC पर PUBG Mobile का आनंद उठाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

यहाँ यह ध्यान देने वाली बात है की एमुलेटर का इस्तेमाल करने के बाद सिस्टम द्वारा आपको एमुलेटर इस्तेमाल करने वाले खिलाडियों से ही मैच किया जायेगा लेकिन सर्च करने पर आप अपने मोबाइल पर खेलने वाले दोस्त के साथ भी मैचिंग कर सकते है।

Tencent के Gaming Buddy Emulator से PUBG Mobile को खेले अपने PC पर भी

उपरोक्त प्रक्रिया का इस्तेमाल करके आप आसानी से PUBG Mobile को PC पर खेल सकते है। वासी आपको मार्किट में और भी एप्लीकेशन या एमुलेटर देखने को मिलते है जो एंड्राइड एप्लीकेशन को PC पर चलाने में मदद करते है लेकिन निजी रूप से मैं यह कह सकता हूँ की यह सबसे बेहतरीन एमुलेटर (PUBG के लिए) साबित हो सकता है। आप अपने एमुलेटर पर गेम खेलने के अनुभव को हमारे साथ नीचे कमेंट ससेक्शन में साझा कर सकते है।

Related Articles

ImageThe Kapil Sharma Show best episodes: कपिल शर्मा का हंसता-गुदगुदाता कंटेंट अब OTT पर, ये बेस्ट एपिसोड्स और फिल्में देखने लायक हैं

Kapil Sharma इस समय सिर्फ भारत में कॉमेडी के किंग हैं। अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिनकी वीकेंड मस्ती एक लाफ्टर सेशन के बिना अधूरी लगती है, तो खुश हो जाइए, हम आपको यहाँ कपिल शर्मा की कुछ खास फिल्मों और The Kapil Sharma Show के अब तक बेहतरीन एपिसोडों की जानकारी …

ImagePUBG Mobile Lite हुआ इंडिया में लांच: अब 2GB से कम रैम वाले फोन में खेल सकेंगे PUBG

PUBG इस समय दुनिया के सबसे लोकप्रिय गेम में से एक बन चूका है और इंडियन यूजर को देखते हुए गेम में आपको कुछ इंडियन इवेंट भी देखने को मिलते है। इसी के बाद पीछे साल पेश किये गये PUBG PC Lite वर्जन के बाद आज Trecent ने अपने PUBG Mobile Lite को आधिकारिक रूप …

ImageCall Of Duty Mobile गेम है इंडिया में उपलब्ध: जाने कैसे करे डाउनलोड इसको किसी भी एंड्राइड फोन में

क्या आप PUBG वाले है और मोबाइल गेमिंग के दीवाने है? और अगर इन सवालों का जवाब हाँ है तो आपके लिए एक गुड न्यूज़ है। Call Of Duty का मोबाइल वर्जन जिसका काफी दिनों से इन्तजार किया जा रहा था वो आखिरकार बीटा वर्जन के रूप में पेश हो गया है जो प्री-रजिस्टर किये …

Imageगाड़ी के लिए VIP नंबर प्लेट ऑनलाइन कैसे बुक करें? आसान स्टेप्स के साथ यहां जानें पूरी प्रक्रिया

अगर आपने हाल ही में एक नई गाड़ी खरीदी है या खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो ज़ाहिर है कि उससे जुड़ी हर चीज़ आप बेहतरीन ही लेना चाहेंगे, चाहे फिर वो कार का परफ्यूम हो या उसका रजिस्ट्रेशन नंबर। भारत में तो हमने देखा ही है कि गाड़ी के शानदार मॉडल, चमचमाते अलग …

ImageChrome पर Google की जगह लिखें अपना नाम, दोस्त भी हो जाएंगे देख के इंप्रेस

Google Chrome Tips: आप भी अपने लैपटॉप में Google Chrome का ज्यादा उपयोग करते हैं, और बार बार खोलने पर वो ही सर्च बार के ऊपर Google लिखा हुआ नजर आता है, तो आप इसको और भी ज्यादा मजेदार बना सकते हैं। ऐसा करके आप अपने दोस्तों को भी इंप्रेस कर सकते हैं। इस लेख …

Discuss

Be the first to leave a comment.