मेडिकल की भाषा या डॉक्टर दो गई रिपोर्ट हर किसी को समझ नहीं आती है, क्योंकि उसमें भारी भरकम मेडिकल वर्ड्स का उपयोग होता है। हालांकि, AI ने जहां हर समस्या का समाधान किया है, वहीं इस चीज को भी काफी आसान कर दिया है। इंटरनेट पर मेडिकल रिपोर्ट्स समझाने वाले AI टूल्स भी उपलब्ध है, जो इन मेडिकल रिपोर्ट्स को हिंदी में अच्छे से समझा देते हैं, इन्हें AI मेडिकल रिपोर्ट ट्रांसलेटर टूल भी कहते हैं, आगे इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: अभी ऑन करें ये 5 Whatsapp Privacy Settings, कोई नहीं कर पाएगा आपके Whatsapp का गलत इस्तेमाल
AI मेडिकल रिपोर्ट ट्रांसलेटर टूल क्या है?
ये एक स्पेशल AI टूल है, जो आपकी मेडिकल रिपोर्ट्स को आसान तरीके से समझा देता है, जिसमें उपयोग होने वाली मेडिकल टर्म्स और उनकी वैल्यू को अच्छे समझाता है, इसके लिए आपको अपने मेडिकल रिपोर्ट्स को इन टूल्स पर अपलोड करना होता है, उसके बाद ये टूल्स उसको स्कैन करके मौजूद डिटेल्स के आधार पर उसकी जानकारी देते हैं।
इन रिपोर्ट्स की जानकारी देते हैं?
ये टूल्स कुछ स्पेशल रिपोर्ट्स की जानकारी देते हैं, कुछ इस प्रकार हैं:
- ब्लड टेस्ट रिपोर्ट (CBC, LFT, KFT)
- शुगर रिपोर्ट (HbA1c, Fasting/PP)
- थायरॉयड रिपोर्ट (T3, T4, TSH, Anti-TPO)
- यूरिन रिपोर्ट
- विटामिन्स और मिनरल रिपोर्ट
- हार्मोन रिपोर्ट (PCOD, Testosterone, Prolactin)
- लिपिड प्रोफाइल (Cholesterol, LDL, HDL)
मेडिकल रिपोर्ट्स समझाने वाले AI टूल्स
- HealthGPT.AI
- HealthifyMe
ये टूल उपयोग करने में काफी आसान है, टूल हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा को सपोर्ट करते हैं। इन टूल्स में आपको बस अपनी रिपोर्ट को अपलोड करना होता है, और ये उसकी जानकारी दे देते हैं। हालांकि ध्यान रखें, इन टूल्स का उपयोग सिर्फ रिपोर्ट्स को समझने के लिए करें, इनके द्वारा दी गई सलाह का पालन न करें, उसके पहले डॉक्टर से संपर्क करें।
ये पढ़ें: 15 Ultra और iQOO 15 के फीचर्स लीक, एक्टिव फैन के साथ मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।