हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) ने आखिरकार HTET Result 2025 घोषित कर दिया है। जुलाई 30 और 31 को आयोजित Haryana Teacher Eligibility Test (HTET) में इस बार लगभग चार लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था, लेकिन नतीजे उम्मीद से काफी सख्त रहे। इतनी बड़ी संख्या में से केवल 14.14% प्रतिशत लोग ही पास हो पाए, जिससे पता चलता है कि शिक्षक भर्ती में प्रतिस्पर्धा कितनी कड़ी है।

इस परीक्षा में तीन स्तर शामिल थे – Level 1 (PRT), Level 2 (TGT) और Level 3 (PGT)। इनमें से सबसे ज़्यादा पास होने का प्रतिशत Level 2 में रहा, जो 16.4% है। उम्मीदवार अपने HTET 2025 Scorecard को अब बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in पर लॉगिन करके डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: फोन EMI पर लेना सही फैसला है या गलती? जवाब आपको चौंका देगा
HTET Result 2025 ऐसे देखें
- सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए “HTET Result 2024” लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि (Date of Birth) दर्ज करनी होगी।
- जानकारी भरने के बाद सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर आपका HTET रिजल्ट 2024 दिखाई देगा।
- रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसकी एक प्रिंट कॉपी (hard copy) अपने पास सुरक्षित रखें।

लेकिन असली सवाल ये है कि अब आगे क्या?
HTET पास करने के बाद उम्मीदवारों को बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन पूरा करना होगा, जिसके बाद उन्हें HTET Eligibility Certificate मिलेगा। सबसे बड़ी राहत यह है कि यह प्रमाणपत्र lifetime validity वाला होता है, यानी दोबारा टेस्ट देने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
इस सर्टिफिकेट के बाद उम्मीदवार Haryana Government Schools में स्थायी या कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड टीचिंग पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार के नतीजे दर्शाते हैं कि शिक्षकों की भर्ती के मापदंड को लेकर बोर्ड और भी सख्त हुआ है ताकि केवल योग्य उम्मीदवार ही क्लासरूम तक पहुँचें।
ये भी पढ़ें: पेंशनर्स के लिए Life Certificate (Jeevan Pramaan) कैसे जमा करें? Online या Doorstep – पूरी प्रक्रिया समझें
अगर आप अगली बार HTET देने की सोच रहे हैं, तो अभी से अपनी तैयारी पर फोकस करें। खासकर HTET previous year papers, teaching aptitude और child pedagogy concepts पर काम करना आपको एक मजबूत शुरुआत देगा।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































