Infinix का नया 5G स्मार्टफोन Infinix Zero 40 5G बुधवार को भारत में लॉन्च हो गया है। फ़ोन को तीन रंगों में शानदार फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसमें आपको Mediatek Dimensity 8200 Ultimate SoC मिलने वाला है। फ़ोन में 512GB तक की स्टोरेज मिल जाती है, हालाँकि ये एक मिड रेंज फ़ोन है। आगे एक नजर Infinix Zero 40 5G की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स पर डालते हैं।
Infinix Zero 40 5G की कीमत
फ़ोन को दो स्टोरेज वैरिएंट्स में पेश किया गया है, जिसमें 12GB/256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 27,999 रूपए है, और इसका 12GB/512GB स्टोरेज वैरिएंट आपको 30,999 रूपए की कीमत पर मिलेगा। फ़ोन को Violet Garden, Moving Titanium, और Rock Black इन तीन रंगों में पेश किया गया है। इसकी बिक्री 21 सितम्बर से शुरू होगी और इसे आप Flipkart के माध्यम से खरीद सकते हैं।
Infinix Zero 40 5G स्पेसिफिकेशन्स
फ़ोन में 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सुपूर्त के साथ आता है। फ़ोन Mediatek Dimensity 8200 Ultimate SoC द्वारा संचालित होता है, और XOS 14.5 लेयर के साथ Android 14 पर रन होता है। कम्पनी ने इसे 2 साल के OS अपडेट्स और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ पेश किया है। फ़ोन में JBL ट्यून्ड ड्यूल स्पीकर्स, IR blaster, और NFC जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।
फ़ोन के बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल प्राइमरी (OIS) कैमरा, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड (120˚ FOV) कैमरा, और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, इसके अतिरिक्त फ्रंट में 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिल जाता है। फ़ोन GoPro मोड के साथ आता है। इसमें 5,000 mAh की बैटरी दी गयी है, जो 45W वायर्ड, 20W वायरलेस, और 10W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
ये पढ़े: HMD Skyline ने 108MP कैमरा के साथ भारत में लॉन्च; जानें कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।