अगर आपको Crime Thriller, सच्ची कहानियाँ या देसी पुलिसिया ड्रामा पसंद है, तो Inspector Zende सिर्फ आप ही के लिए है, जो 5 सितंबर को Netflix पर रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में मिलेगा 70s और 80s के Mumbai का असली फ्लेवर, जहां हिम्मत और इंस्टींक्ट ही पुलिस की सबसे बड़ी ताकत होती थी।
ये पढ़ें: Farhan Akhtar की वापसी धमाकेदार: 120 Bahadur Teaser ने दिया रोंगटे खड़े कर देने वाला एहसास
सच्ची घटना से प्रेरित कहानी
जब खूंखार Swimsuit Killer तिहाड़ जेल से भागता है, तो उसे पकड़ने निकलते हैं इंस्पेक्टर मधुकर झेंडे, जो कि एक ऐसा पुलिसवाला है जो दिखने में आम है, लेकिन उसके इरादे किसी हीरो से कम नहीं। इंस्पेक्टर झेंडे का रोल निभा रहे हैं मनोज बाजपेयी। इस सीरीज़ को और भी दमदार बनाने के लिए इसमें Jim Sarbh बनें हैं एक चालाक अपराधी Carl Bhojraj। निर्देशन और लेखन किया है Chinmay D. Mandlekar ने। इसके अलावा Bhalchandra Kadam, Sachin Khedekar, Girija Oak और Harish Dudhade भी इसमें अहम किरदारों में है।
Inspector Zende में क्या है ख़ास ?
ये फिल्म सिर्फ एक क्राइम चेज़ नहीं, बल्कि पुराने ज़माने की पुलिसिंग का एक शानदार झरोखा है, जहां जुगाड़, सोच और दृढ़ निश्चय ही असली हथियार थे। ये फिल्म सच्ची घटना से प्रेरित है। प्रोड्यूसर Om Raut का कहना है कि “ये फिल्म मेरे पिता का सपना थी। Netflix के साथ इसे बनाना मेरे लिए एक बेहतरीन सफर रहा।”

Inspector Zende कब और कौन से OTT प्लैटफॉर्म पर होगी रिलीज़?
Inspector Zende, 5 सितंबर 2025 को Netflix पर रिलीज़ की जाएगी। तो क्या आप तैयार हैं एक ऐसे पुलिसवाले से मिलने के लिए, जिसकी सादगी और साहस आपको ज़रूर प्रभावित करेंगे, क्योंकि मनोज बाजपेयी और जिम सरभ की एक्टिंग के सभी लोग दीवाने हैं।
ये पढ़ें: सच्ची कहानियों पर बनी ये Netflix Movies सब कुछ बदल देंगी – #4 ने इतिहास रचा था
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।