कभी ऐसा हुआ है कि आपने कोई Reel देखी, जानकारी भी काम की थी, लेकिन Save करना भूल गए? फिर दोबारा याद आया तो Instagram की गहराइयों में वो Reel गुम हो गई।
अब इस झंझट का इलाज खुद Instagram ने निकाल लिया है। ये सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक नया Instagram Watch History feature फीचर लेकर आया है, जिससे आप अपनी पहले देखी गई Reels को आसानी से ढूंढ सकते हैं।
मतलब अब “वो Reel कहां गई थी?” वाली समस्या खत्म।
ये पढ़ें: My FASTag App: अब टोल देने के लिए नहीं करना पड़ेगा रिचार्ज, खुद-ब-खुद कटेगा पैसा – जानिए कैसे
क्या है नया Watch History feature ?
Instagram ने हाल ही में ऐसा टूल लॉन्च किया है जो बिल्कुल YouTube Watch History जैसा काम करता है। Instagram Head Adam Mosseri ने Threads पर Instagram Watch History feature की घोषणा की। अब आप यह देख पाएंगे कि आपने पिछले 30 दिनों में कौन-कौन-सी Reels देखी थीं। इतना ही नहीं, आप चाहें तो किसी खास तारीख, date range, या किसी क्रिएटर के नाम से भी अपनी पुरानी Reels खोज सकते हैं।
अगर कोई वीडियो याद आ रहा है लेकिन बस किसने डाली थी, इतना ही याद है, तो ये फीचर आपकी काफी मदद करेगा।

Instagram Watch History feature का इस्तेमाल कैसे करें
- Instagram खोलें और नीचे-दाएँ कोने में अपने Profile icon पर टैप करें।
- ऊपर-दाएँ कोने में दिख रहे तीन लाइन (≡) पर क्लिक करें।
- अब Settings and Privacy में जाएँ।
- वहाँ स्क्रॉल करके Your Activity खोलें।
- अब आपको नया ऑप्शन मिलेगा – Watch History। उस पर टैप करें।
यहाँ आपको आपकी देखी गई सारी Reels मिलेंगी। आप इन्हें तीन तरह से मैनेज भी कर सकते हैं –
- By Date / Date Range: आज, पिछले हफ़्ते या किसी खास दिन की Reels देखें।
- By Order: नई से पुरानी या पुरानी से नई क्रम में सॉर्ट करें।
- By Author: अगर क्रिएटर का नाम याद है, तो सीधे उसी से Reels ढूंढें।
साथ ही, आप चाहें तो कुछ Reels अपनी हिस्ट्री से डिलीट भी कर सकते हैं।
क्यों है ये ज़रूरी फीचर?
अब तक अगर कोई Reel गुम हो जाती थी, तो उसे ढूंढना लगभग नामुमकिन था। लोगों को अपनी पूरी Instagram डेटा फाइल डाउनलोड करनी पड़ती थी, जो बेहद झंझट भरा प्रोसेस था। लेकिन इस Instagram Watch History फीचर ने वो सिरदर्द खत्म कर दिया है। अब आप अपनी मनपसंद या जानकारी भरी Reels को कुछ ही टैप में फिर से देख सकते हैं।
Instagram लगातार Reels को और मज़ेदार बना रहा है। अब आप Picture-in-Picture (PiP) मोड में वीडियो चला कर दूसरे काम भी कर सकते हैं, या एक सीरीज़ में कई Reels लिंक कर लंबी स्टोरी भी सुना सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































