अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो “कभी तो iPhone ले लूंगा” सोचते-सोचते सालों निकाल चुके हैं, तो इस दिवाली आपके पास सच में सुनहरा मौका है। Flipkart Big Bang Diwali Sale में ऐसा iPhone 16 Diwali offer ऑफर आया है, जिसे देखकर Android यूज़र्स भी एक बार सोचेंगे कि क्या अब iPhone आज़माने का समय आ गया है?
ये पढ़ें: JioBharat Safety-First लॉन्च: ₹799 में ऐसा फोन जो बच्चों और बुजुर्गों की ‘डिजिटल सुरक्षा कवच’ बनेगा
iPhone 16 Diwali offer: मिल रही है धमाकेदार डील
Flipkart पर iPhone 16 (128GB) की कीमत इस समय सिर्फ ₹53,999 दिखाई जा रही है। अब आप सोचेंगे कि नया फोन है, तो इतना सस्ता कैसे? असल में, इस कीमत में बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस भी शामिल हैं। यानि अगर आपके पास पुराना फोन है, तो और भी बचत की जा सकती है। ध्यान रहे, यही iPhone 16 पिछले साल सितंबर में ₹79,900 में लॉन्च हुआ था। यानि आप इस पर लगभग ₹26,000 तक की छूट पा सकते हैं।

iPhone 16 फीचर्स जो इसे खास बनाते हैं
इस फोन में वो सब कुछ है जो एक premium Apple device से उम्मीद की जाती है-
- 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले, जिसमें है 2000 nits की पीक ब्राइटनेस और क्रिस्टल-क्लियर विजुअल्स।
- Apple A18 Pro चिप, जो परफॉरमेंस के मामले में बेहद तेज़ है।
- iOS 18, यानी स्मूद एक्सपीरियंस और लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट्स।
- 48MP प्राइमरी वाइड कैमरा + 12MP टेलीफ़ोटो + 12MP अल्ट्रावाइड रियर कैमरा सेटअप।
- 12MP फ्रंट कैमरा, जो वीडियो कॉल्स और सेल्फीज़ के लिए काफी अच्छा है।
और हां, IP68 रेटिंग के साथ ये फोन पानी और धूल से भी सुरक्षित है।

ये पढ़ें: Amazon Diwali Sale: दिवाली पर छूट, नए लॉन्च और 1 लाख से ज़्यादा प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त ऑफर्स
क्या इस Diwali Sale में लेना चाहिए iPhone 16?
अगर आप पहली बार iPhone यूज़ करने की सोच रहे हैं, तो iPhone 16 Diwali offer सके लिए बिल्कुल सही विकल्प है। क्योंकि इस कीमत में (एक्सचेंज ऑफर के साथ) आपको एक अच्छा और वैल्यू फॉर मनी iPhone शायद फिर जल्दी ना मिले। हालांकि iPhone 15 और 13 इससे सस्ते दामों में उपलब्ध है, लेकिन अब वो थोड़े पुराने हो चुके हैं।
Flipkart Big Bang Diwali Sale में iPhone 16 के अलावा कई फ्लैगशिप Android फोनों पर भी काफी आकर्षक ऑफर हैं, जैसे Pixel 9 Pro Fold, Samsung Galaxy S24 FE, Motorola Edge 60 Pro और Poco F7। आप अपने बजट के अनुसार इन सभी डील्स को भी देख सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।