Apple ने आधिकारिक तौर पर अपनी नयी iPhone 17 Series के ग्लोबल लॉन्च की घोषणा कर दी है। ये इवेंट 9 सितंबर 2025 को होने जा रहा है। इस इवेंट में iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max पेश किए जाएंगे। इस बार ये लॉन्च काफी खास होने वाला है, क्योंकि Apple फीचरों के साथ डिज़ाइन में भी अपग्रेड करने जा रहा है। साथ ही कंपनी अपनी लेटेस्ट Apple Watch और अन्य वियरेबल्स भी बाज़ार में उतारने की तैयारी कर रही है। लेकिन एक खबर ये भी है कि इस बार iPhones थोड़े और महंगे हो सकते हैं।
ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि iPhone का अनुभव अब कैसे लें, तो इस सीरीज़ के लॉन्च से ठीक पहले पुराने iPhones पर भारी छूट मिल रही है। विजय सेल्स जैसे प्लेटफॉर्म पर iPhone 16 series price drop हो गया है और iPhone 15 deals भी काफी आकर्षक ऑफर के साथ उपलब्ध हैं।
ये पढ़ें: iPhone 17 सीरीज़ कल होगी लॉन्च: जानें भारत में कीमत, डिज़ाइन और फीचर्स
iPhone 15 और iPhone 15 Plus
- iPhone 15 (128GB) की कीमत 62,290 रुपये है, जिस पर HDFC बैंक ऑफर के बाद कीमत घटकर 58,790 रुपये हो जाती है। यानि लगभग 21,000 रुपये की बचत आप यहां कर सकते हैं।
- iPhone 15 Plus (128GB) अभी यहां 66,990 रुपये में लिस्टेड है, और बैंक ऑफर लगाने पर ये भी आपको 63,490 रुपये में मिल सकता है।

iPhone 16 और iPhone 16 Plus
वहीँ अगर आप iPhone 15 को पुराना समझकर छोड़ना चाहते हैं, तो iPhone 16 पर भी अच्छा डिस्काउंट है।
- iPhone 16 (128GB) की कीमत 69,990 रुपये कर दी गयी है, जिस पर कार्ड ऑफर के बाद ये 66,490 रुपये में खरीदा जा सकता है।
- वहीँ iPhone 16 Plus (128GB) अब 78,290 रुपये में उपलब्ध है, जबकि डिस्काउंट लागू करने पर कीमत 73,790 रुपये तक आ जाएगी।
iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max

अगर आप Pro मॉडलों में दिलचस्पी रखते हैं, तो इनकी कीमतों में भी भारी कटौती हुई है।
- iPhone 16 Pro (128GB) की कीमत 1,05,690 रुपये हो चुकी है और बैंक डिस्काउंट के बाद सिर्फ 98,190 रुपये में आप इसे ले सकते हैं।
- iPhone 16 Pro Max (256GB) की कीमत 1,28,590 रुपये है, जो ऑफर लगाने पर घटकर 1,21,090 रुपये रह जाती है।
iPhone 17 India launch का इंतजार करने वालों के लिए ये अच्छा मौका है कि वे पुराने मॉडलों को कम कीमत पर खरीद सकें। यदि आपका बजट iPhone 17 Series तक नहीं पहुंच रहा है, तो iPhone 16 और iPhone 15 सीरीज के डिस्काउंटेड मॉडल आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं।
ये पढ़ें: Samsung Galaxy S26 डिज़ाइन लीक: Qi2 मैग्नेट्स और iPhone जैसा नया डिज़ाइन
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।