Apple के चाहने वालों के लिए शानदार मौका आया है। iPhone 16 अब भारत में अपने लॉन्च प्राइस से काफी सस्ता मिल रहा है। साथ ही Flipkart और JioMart दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर इस पर ज़बरदस्त ऑफर चल रहे हैं, जिससे इसका इफेक्टिव प्राइस (effective price) ₹58,000 तक पहुंच सकता है। आइये जानते हैं क्या हैं ये ऑफर।

iPhone 16 Flipkart ऑफर
Flipkart पर iPhone 16 (128GB) की कीमत अब ₹62,999 हो गयी है। पहले ये ₹69,900 में लॉन्च हुआ था। लेकिन Flipkart पर Axis Bank Flipkart Card से बैंक डिस्काउंट मिलने पर इसकी कीमत ₹57,474 तक पहुंच जाती है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत ₹60,200 तक का अतिरिक्त फायदा भी मिल सकता है। EMI प्लान ₹3,085 प्रति माह से शुरू है (24 महीने की अवधि)।

ये फोन Flipkart पर Assured Seller Vision Star से खरीदा जा सकता है, जिसमें एक साल की वॉरंटी और दो दिन के अंदर डिलीवरी ऑफर उपलब्ध है। इसे आप Black, Pink, Green, Blue और White रंगों में खरीद सकते हैं।
JioMart पर iPhone 16 Plus पर आकर्षक ऑफर
JioMart पर iPhone 16 Plus (128GB) की कीमत ₹89,900 से घटकर ₹65,990 हो गई है, यानि पूरे ₹23,910 की भारी छूट। इसके बाद SBI Platinum Credit Card पर ₹1,000 तक का कैशबैक और एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। ये डील Apple Store की कीमत ₹79,900 से भी काफी सस्ती है।
ये पढ़ें: Samsung Galaxy S26 Series लॉन्च डेट लीक: इस बार देरी से आएगा सैमसंग का ‘AI-smart’ फोन
iPhone 16 के मुख्य स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले: 6.1 इंच का Super Retina XDR स्क्रीन, बेहद शार्प और ब्राइट विजुअल्स के साथ
- प्रोसेसर: Apple A18 चिप, जो स्मूद और तेज परफॉर्मेंस देती है
- रियर कैमरा: 48 मेगापिक्सल का मुख्य लेंस + 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस
- फ्रंट कैमरा: 12 मेगापिक्सल, बेहतरीन लो-लाइट सेल्फी के लिए
- सॉफ्टवेयर: iOS 18, जिसमें Apple Intelligence के AI फीचर्स शामिल हैं
- बैटरी: लंबा बैकअप और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
- स्टोरेज: 128GB इंटरनल स्टोरेज
ये भी पढ़ें: सिर्फ ₹1 में मिलेगा JioHotstar Premium? जानें क्या सच में चल रहा है Jio का ये वायरल ऑफर
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

































