Apple के Its Glowtime इवेंट iPhone 16 सीरीज़ लॉन्च हो चुकी है। इस सीरीज़ में हर बार की तरह चार फ़ोन iPhone 16, 16 Plus, iPhone 16 Pro और 16 Pro Max शामिल हैं। बेस मॉडलों के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए आप इस लेख को पढ़ सकते हैं और अब बात करें iPhone 16 Pro और 16 Pro Max की, आपको बता चुके हैं और अब बात करें इस लेख में हम Pro वैरिएंट के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।
iPhone 16 Pro और 16 Pro Max की कीमतें
- iPhone 16 Pro 128GB – 1,19,900 रुपए
- iPhone 16 Pro 256GB – 1,29,900 रुपए
- iPhone 16 Pro 512GB – 1,49,900 रुपए
- iPhone 16 Pro 1TB – 1,69,900 रुपए
- iPhone 16 Pro Max 256GB – 1,44,900 रुपए
- iPhone 16 Pro Max 512GB – 1,64,900 रुपए
- iPhone 16 Pro Max 1TB – 1,84,900 रुपए
iPhone 16 Pro और 16 Pro Max स्पेसिफिकेशन

iPhone 16 Pro और Pro Max में इस बार कुछ बड़े बदलाव हुए हैं। सबसे पहले तो, कंपनी ने नए Pro मॉडलों के स्क्रीन साइज़ को बढ़ा दिया है। इस बार iPhone 16 Pro 6.3-इंच और iPhone 16 Pro Max 6.9-इंच की डिस्प्ले के साथ आये हैं। हालांकि ये स्क्रीन साइज़ में बदलाव केवल Pro मॉडलों तक ही सीमित है। बेस मॉडलों के साइज़ iPhone 15 सीरीज़ जैसे ही हैं। iPhone 16 Pro और Pro Max देखने में वैसे ही लगते हैं, जैसे iPhone 15 Pro और Pro Max हैं। कैमरा मॉड्यूल, फ्रेम डिज़ाइन, टाइटेनियम बॉडी वैसी ही हैं, केवल स्क्रीन साइज़ और नए कैप्चर बटन (फोटो और वीडियो लेने के लिए शटर बटन की तरह काम करेगा) के साथ डिज़ाइन में थोड़ा बदलाव है।
iPhone 16 Pro मॉडलों में OLED पैनल हैं, जिनमें माइक्रो लेंस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे ब्राइटनेस बेहतर हो और पावर एफिशिएंसी भी बढ़ सके। iPhone 16 Pro में 6.3-इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले और Pro Max में 6.9-इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले हैं। दोनों ही 1290 x 2796 रेज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आयी हैं। इस स्क्रीन पर सिरेमिक शील्ड भी है।
दोनों iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में नवीनतम N3E 3-नैनोमीटर नोड पर तैयार किया गया A18 Pro चिप है, ये iPhone 16 और 16 Plus में आने वाले A18 से भी फ़ास्ट और स्मूथ है, जिसके साथ पावर एफिशिएंसी और परफॉरमेंस और बेहतर हो जाते हैं। इस बार इस सीरीज़ में आये ये 3nm नैनोमीटर पर डिज़ाइन किये गए ये दुनिया के पहले चिपसेट हैं। A18 Pro 35 ट्रिलियन ऑपरेशन्स को प्रति सेकेंड हैंडल कर सकते है। कंपनी के अनुसार A18 Pro के साथ नया GPU A17 Pro के GPU के मुकाबले 20% बेहतर परफॉरमेंस देता है और CPU भी 15 % बेहतर परफॉरमेंस देता है। वहीँ इस नए चिप के साथ रे ट्रेसिंग भी दोगुनी बेहतर है। साथ ही ये चिप A17 Pro की तुलना में 20% कम पावर लेती है। साथ ही इस नए चिप में कुछ एडवांस मीडिया फीचर भी हैं जैसे – Pro Motion और Always on सपोर्ट
4K 120 fps Dolby Vision Slo – mo वीडियो बनाने के बाद भी आप प्लेबैक की स्पीड बदल सकते हैं। इसमें आपको कई सारे मोड भी मिलते हैं – जैसे Cinematic mode, social media, grid composer, इत्यादि। साथ ही नए Apple Intelligence AI फीचरों के साथ इन चारों फोनों में iOS 18 सपोर्ट मिलेगा।

कैमरा की बात करें तो, इन दोनों स्मार्टफोनों में 48MP fusion प्राइमरी कैमरा ( f/1.6 अपर्चर) के साथ 48MP का अल्ट्रा वाइड लेंस है ( f/2.2 अपर्चर), जो मैक्रो सेंसर की तरह भी काम करेगा और साथ ही 12MP का टेलीफ़ोटो सेंसर (f/2.4 अपर्चर), जो 5x ऑप्टिकल ज़ूम लेंस के साथ आया है। फ़ोन में आये नए कैप्चर बटन के साथ आप न सिर्फ कैमरा ऐप लॉन्च कर सकते हैं, बल्कि इन तीनों कैमरों के बीच में स्विच कर सकते हैं। इसके अलावा आप नए Simple Control Pad के साथ फोटो में रंगों को बदल सकते हैं और Camera control बटन के साथ उनमें इफेक्ट्स भी डाल सकते हैं।
इस बार Apple ने Apple Intelligence के साथ इस नयी सीरीज़ को लॉन्च किया है और ये सीधे सीधे Galaxy AI और Google AI को टक्कर देता है। इसके साथ आप वीडियो या ऑडियो मीटिंग्स के ट्रांसक्रिप्ट्स तैयार कर सकते हैं, गैलरी में कोई पुराना फोटो नहीं मिल रहा है, तो डिस्क्रिप्शन बॉक्स में फोटो का थोड़ा डिस्क्रिप्शन देने से ये आपको उससे सम्बंधित सभी फोटो दिखाता है। इसके अलावा इस बार Siri भी Apple Intelligence के साथ अपग्रेडेड है और आपके पर्सनल अस्सिस्टेंट की तरह ही काम करता है, जैसे आप इससे फोटो एडिटिंग में मदद ले सकते हैं, मैसेज या किसी एक फोटो को किसी कांटेक्ट को भेजने को कह सकते हैं, इत्यादि।
Apple ने बैटरी लाइफ को और बेहतर बनाने के लिए इस बार स्टैक्ड बैटरी तकनीक का इस्तेमाल किया है। स्टैक्ड बैटरी तकनीक का मतलब है परत दर परत सेल्स जोड़ना, अभी तक ये तकनीक इलेक्ट्रिक वाहनों में देखने को मिलती है, फोनों के लिए ये नयी है। हालांकि इसका उद्देश्य है बैटरी की क्षमता को बढ़ाना और बैटरी की लाइफ को और बेहतर करना।
Pro मॉडलों में बैटरी भी थोड़ी बड़ी हैं और फ़ास्ट चार्जिंग को भी बेहतर किया गया है। इस बार iPhone 16 Pro में 3355 mAh की बैटरी है और Pro Max में 4676mAh की बैटरी है। इन दोनों में 40W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और 20W MagSafe चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।