सितंबर का महीना टेक्नोलॉजी की दुनिया में काफी महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि सबको इंतज़ार होता है नए iPhones का। लेकिन इस बार ये लॉन्च और भी खास होने वाला है Apple के iPhone 17 Air के साथ। अफवाहों की मानें तो ये अब तक का सबसे स्लिम iPhone हो सकता है, जिसकी मोटाई महज़ 5.5mm के आसपास होने की उम्मीद है। लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या इसके पतलेपन के लिए ग्राहकों को कोई समझौता करना पड़ेगा या नहीं?
ये पढ़ें: Iron Man वाला J.A.R.V.I.S. अब बना हकीकत! OpenAI का ChatGPT Agent करेगा आपके लिए सब कुछ
डिज़ाइन
Apple अपने iPhones के डिज़ाइन को लेकर हमेशा से चर्चाओं में रहा है, लेकिन iPhone 17 Air के साथ वो शायद अपने पुराने नियम तोड़ने वाला है। iPad Pro 2024 की अल्ट्रा-स्लिम बॉडी से प्रेरित होकर, कंपनी अब iPhone में भी वैसी ही डिज़ाइन देने की तैयारी में है।
लीक्स के अनुसार, ये फोन एल्यूमिनियम और टाइटेनियम के मिश्रण से बना होगा, जिसके साथ ये हल्का, मजबूत और हाथ में एकदम प्रीमियम फील देने वाला होगा। वज़न की बात करें तो ये लगभग 145 ग्राम होने की उम्मीद है, जो iPhone 13 mini जितना हल्का होगा।

iPhone 17 Air में मिलेंगे दमदार स्पेसिफिकेशन (iPhone 17 Air Specs)
iPhone 17 Air specs की बात की जाए तो, अब तक सामने आयी रिपोर्टों में इनके बारे में काफी कुछ सामने आया है। ये iPhone 6.6-इंच की 120Hz OLED डिस्प्ले के साथ आएगा, जो अभी तक सिर्फ Pro मॉडल्स तक सीमित थीं। हालांकि, Always-on Display फीचर की उम्मीद कम ही है, क्योंकि शायद इसमें LTPO तकनीक न अपनायी गयी हो।
इसके अंदर Apple का अगली पीढ़ी का A19 चिपसेट हो सकता है, जो 12GB RAM तक को सपोर्ट करेगा।, यानि परफॉर्मेंस के मामले में भी ये बेहद आगे होगा। लेकिन, इसके स्लिम डिज़ाइन का सीधा असर कहीं न कहीं बैटरी पर पड़ना तय है। लीक रिपोर्टों की मानें तो, iPhone 17 Air में मात्र 2,800mAh की बैटरी होगी, जो कुछ यूज़र्स के लिए चिंता का कारण बन सकती है। लेकिन Apple इसे iOS 26 में आने वाले Adaptive Power Mode की मदद से बैलेंस करने की कोशिश करेगा।
इसके अलावा इस स्लिम फोन के लिए Apple सिर्फ एक 48MP का वाइड-एंगल कैमरा चुन सकता है। ये वही सेंसर जो पिछले कुछ Pro मॉडलों में देखने को मिला था। इसके साथ एक नया हॉरिजॉन्टल कैमरा बार डिज़ाइन देखने को मिल सकता है, जो इसे Pro लाइनअप से जोड़ता है। वहीँ इसमें 24MP फ्रंट कैमरा आने की भी चर्चा है, अगर ये सही है, तो ये अच्छी खबर हो सकती है।

ये पढ़ें: Airtel दे रहा है ₹17,000 वाला Perplexity AI Pro सब्सक्रिप्शन फ्री, जानें कैसे पाएं
कीमत और लॉन्च टाइमलाइन (iPhone 17 Air Price)
खबरों की मानें तो अमेरिका में इसकी कीमत $899 से शुरू हो सकती है, जो भारत में करीब ₹90,000 तक पहुंच सकती है। ये लगभग iPhone 16 Plus के आसपास है, जिससे ये भी अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि Apple इस मॉडल को Plus वेरिएंट की जगह पर भी ला सकता है।
लॉन्च timeline की बात करें तो, हर साल की तरह इस बार भी ये फोन सितंबर के दूसरे हफ्ते में पेश किये जायेंगे।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।
Price