Apple ने इस साल iPhone 17 Pro के साथ बड़ा दांव खेला है। नया डिज़ाइन, बेहतर कैमरा और दमदार परफॉर्मेंस इसे 2025 के सबसे चर्चित फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में शामिल करते हैं। लेकिन इसकी शुरुआती कीमत ₹1,34,900, कई यूज़र्स को सोचने पर मजबूर कर देती है। अच्छी बात यह है कि साल के अंत में iphone 17 pro Vijay Sales पर आपको भारी छूट के साथ मिल सकता है। Vijay Sales Apple Days sale में इस प्रीमियम iPhone को कम कीमत में खरीदा जा सकता है।

अगर आप iPhone 17 Pro discount पर खोज रहे हैं, तो यह डील आपके लिए काफी काम की साबित हो सकती है। कुल मिलाकर यहां ₹23,000 से ज़्यादा के फायदे मिल रहे हैं।
ये भी पढ़ें:जनवरी 2026 में लॉन्च होंगे ये दमदार स्मार्टफोन, नए साल की शुरुआत होगी पूरी तरह धमाकेदार
Vijay Sales Apple Days में iPhone 17 Pro पर बड़ा ऑफर
iphone 17 pro Vijay Sales पर इस समय ₹1,25,490 (256GB वेरिएंट) में लिस्टेड है। यानि सीधे ₹9,410 रुपए की कटौती मिलती है। इसके अलावा चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर ₹4,000 का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इन दोनों ऑफर्स के बाद फोन की प्रभावी कीमत ₹1,21,490 हो जाती है।
इतना ही नहीं, अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं, तो ₹9,000 का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। यह बोनस पुराने फोन की वैल्यू के ऊपर दिया जा रहा है। साथ ही, 941 लॉयल्टी पॉइंट्स भी मिलते हैं। इस तरह iphone 17 pro Vijay Sales में आपको लगभग ₹23,351 तक के डिस्काउंट के साथ मिल सकता है। यह Apple Days sale offer 4 जनवरी 2026 तक वैध है।

क्या iPhone 17 Pro खरीदना सही रहेगा?
डील तो साफ है, लेकिन सवाल यह है कि iPhone 17 Pro इस कीमत पर भी आपको एक पैसा वसूल डील देता है या नहीं। रोज़मर्रा के इस्तेमाल में यह फोन काफी प्रीमियम फील देता है। खासकर उन यूज़र्स के लिए जो परफॉरमेंस और कैमरा के लिए best iPhone तलाश रहे हैं।
डिज़ाइन की बात करें, तो नया कैमरा मॉड्यूल इसे पिछले मॉडल्स से अलग बनाता है। नया एल्युमीनियम यूनिबॉडी और ग्लास बैक भी काफी अच्छा लगता है। Cosmic Orange कलर में फोन खास तौर पर काफी लोगों का ध्यान भी खींच रहा है।
परफॉर्मेंस के मामले में A19 Pro चिपसेट शानदार काम करता है। हैवी गेमिंग, मल्टीटास्किंग या वीडियो एडिटिंग, सब कुछ स्मूद चलता है। इसके वेपर चैम्बर कूलिंग सिस्टम की वजह से एक स्थिर परफॉरमेंस भी बेहतर मिलती है।
कैमरा सेगमेंट में नया 48MP टेलीफ़ोटो लेंस 4x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आता है। ज़ूम शॉट्स पहले से ज़्यादा शार्प दिखते हैं। वहीँ फ्रंट पर 18MP centre stage camera है, जो लैंडस्केप सेल्फी फोटोज़ को और आसान बनाता है।
बैटरी लाइफ भी पहले से बेहतर हुई है। साधारण इस्तेमाल में फोन आराम से एक दिन से ज्यादा चल जाता है।
अगर आप पावर यूज़र्स, गेमर या कंटेंट क्रिएटर हैं, तो iPhone 17 Pro एक मज़बूत विकल्प है। लेकिन अगर आपका इस्तेमाल साधारण हैं, तो आपके लिए iPhone 17 ज़्यादा प्रैक्टिकल चयन हो सकता है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

































