आखिरकार अब जल्द ही Apple लवर्स का इंतेज़ार खत्म होने वाला है, क्योंकि जल्द ही कंपनी वैश्विक बाजार में अपनी iPhone 17 सिरीज़ को लॉन्च करने वाली है। सिरीज़ से संबंधित पहले भी कई लीक्स सामने आ चुके हैं, और अब हाल ही में iPhone 17 सिरीज़ लॉन्च की तारीख और सिरीज़ के खास फीचर्स के साथ साथ इसकी कीमत की जानकारी भी सामने आयी है, आगे इन सभी के बार में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: दिमाग घुमाना है तो इन 5 वेब सीरीज़ को देखें, इस हफ्ते हो रही OTT पर रिलीज
iPhone 17 सिरीज़ लॉन्च की तारीख
हाल ही में सामने आयी नई जानकारी के अनुसार इस सिरीज़ को 12 सितंबर, 2025 को भारत सहित अन्य बाजारों में लॉन्च किया जा सकता है। सिरीज़ में हमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro, और iPhone 17 Pro Max ये चार मॉडल्स देखने को मिल सकते हैं।
iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro, और iPhone 17 Pro Max की कीमत

चीनी टिप्स्टर से इससे संबंधित जानकारी साझा की है, जिसके अनुसार इस बार सिरीज़ के Pro और Air मॉडल में हमें $50 यानी लगभग 4000 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। हालांकि नॉन प्रो मॉडल समान कीमत को बरकरार रख सकता है।
रिपोर्ट्स के अनुसार US में iPhone 17 और iPhone 17 Air की कीमत लगभग $849 (लगभग 74,000 रुपए) और $949 (लगभग 83,000 रुपए) हो सकती है। वहीं iPhone 17 Pro और Pro Max को $1,049 (लगभग 92,000 रुपए) और $1,249 (लगभग1,09,500 रुपए) की कीमत पर पेश किया जा सकता है।
iPhone 17 सिरीज़ फीचर्स
रिपोर्ट्स के अनुसार बेस मॉडल में A19 चिप को शामिल किया जा रहा है, वहीं Pro मॉडल्स A19 Pro चिपसेट द्वारा संचालित हो सकते हैं। iPhone 17 और 17 Pro में हमें 6.3 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, वहीं iPhone 17 Air में 6.5 इंच का डिस्प्ले और iPhone 17 Pro Max में 6.9 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है।
इसके अतिरिक्त फ्रंट में 24MP सेल्फी कैमरा मिलने की जानकारी सामने आयी है, और चार्जिंग सपोर्ट में भी अपग्रेड किया जा सकता है। Pro मॉडल में हमें 256GB का बेस वेरिएंट देखने को मिल सकता है, इस बार Pro सिरीज़ से 128GB वेरिएंट को हटा दिया गया है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।