Apple ने आखिरकार भारत समेत ग्लोबल मार्केट में अपनी iPhone 17 series पेश कर दी है। इस बार कंपनी ने iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max और बिल्कुल नया iPhone Air लॉन्च किया है। इन नए मॉडलों में डिज़ाइन से लेकर कैमरा और परफॉर्मेंस तक हर स्तर पर बड़ा अपग्रेड देखने को मिला है। वहीं लॉन्च के साथ ही Apple ने iPhone 16 और iPhone 16 Plus की कीमतों में भी भारी कटौती कर दी है। ऐसे में अगर आप नया iPhone खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो इनकी कीमतें ज़रूर जान लें।
ये पढ़ें: iPhone Air लॉन्च: Apple का अब तक का सबसे पतला iPhone, जानें कीमत और फीचर्स
iPhone 17 Series की भारत में कीमतें
Apple ने इस बार बेस वेरिएंट को सीधे 256GB स्टोरेज से शुरू किया है।
मॉडल | शुरुआती कीमत (भारत) | स्टोरेज वेरिएंट |
---|---|---|
iPhone 17 | ₹82,900 | 256GB |
iPhone 17 Pro | ₹1,34,900 | 256GB |
iPhone 17 Pro Max | ₹1,59,900 | 256GB |
iPhone 17 Air | ₹1,19,900 | 256GB |
अब बात करते हैं कि iPhone 17 सीरीज़ में इस बार क्या खास है। सबसे पहले तो Pro मॉडलों में रियर पैनल का डिज़ाइन पूरा बदल दिया गया है। वैसे ये ज़्यादा मॉडर्न लुक देता है। इसके अलावा Pro मॉडलों में सबसे बड़ा बदलाव कैमरा सिस्टम में है, जहां अब तीनों कैमरे 48MP लेंस के साथ आये हैं, जो ProRAW फोटोग्राफी, लो-लाइट परफॉर्मेंस और हाई-रेजोल्यूशन वीडियोग्राफी को एक नया स्तर देते हैं। iPhone 17 Pro Max इसमें सबसे आगे है, जिसमें 6x optical zoom और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट है। इसके अलावा इन चारों फोनों में अब आपको 120Hz ProMotion डिस्प्ले मिलेगी।
सबसे ज़्यादा चर्चा iPhone Air की हो रही है। ये Apple का slimmest iPhone ever है, जिसकी मोटाई केवल 5.8mm है। इसके अलावा इसमें आपको 6.5-इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले, ProMotion सपोर्ट और 48MP का रियर कैमरा दिया गया है।

iPhone 16 Series पर भारी छूट
नए मॉडलों के लॉन्च के साथ ही, कंपनी ने पुराने iPhones की कीमतें घटा दी हैं। अब Apple की वेबसाइट पर ये दोनों फोन 10,000 रुपए की कटौती के साथ उपलब्ध हैं।
- iPhone 16 (128GB) अब 69,900 रुपये (पहले 79,900 रुपये)
- iPhone 16 Plus (128GB) अब 79,900 रुपये (पहले 89,900 रुपये)
इतना ही नहीं, बैंक ऑफर्स, कैशबैक और एक्सचेंज डील्स का फायदा उठाकर इनकी कीमतें और भी कम की जा सकती हैं। यानि ये उन लोगों के लिए शानदार मौका है जो प्रीमियम iPhone चाहते हैं लेकिन जिनका बजट थोड़ा कम है।
ये पढ़ें: iPhone 17: सबसे सस्ता कहाँ मिलेगा? एक Smart Buyer Guide
iPhone 16 Pro और Pro Max डिस्कंटीन्यू
जहां Apple ने इन बेस मॉडलों की कीमतों को घटाया है, वहीँ Pro मॉडल्स अब कंपनी बंद कर रही है। Apple ने अपनी वेबसाइट से iPhone 16 Pro और Pro Max हटा दिए हैं। लेकिन अच्छी खबर ये है कि Amazon और अन्य रिटेल स्टोर्स पर इनका लिमिटेड स्टॉक अब अभी भी उपलब्ध है।
अगर आप iPhone 17 Pro की भारी कीमत से बचना चाहते हैं, तो iPhone 16 Pro (256GB) Amazon पर ₹1,17,900 और iPhone 16 Pro Max (256GB) ₹1,32,900 में मिल रहे हैं। 23 सितम्बर से शुरू होने वाली सेल में इनकी कीमतें और कम होने के भी आसार हैं। साथ ही बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस के साथ आपको इन पर भारी डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद शायद ये आपके लिए एक वैल्यू-फॉर-मनी डील साबित हो।
iPhone 16 और 16 Plus के स्पेसिफिकेशन्स
iPhone 16 में 6.1-इंच और iPhone 16 Plus में 6.7-इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है। दोनों ही HDR10 और Dolby Vision को सपोर्ट करते हैं और स्क्रीन पर मजबूत Ceramic Shield भी मिलती है।
ये डिवाइस A16 Bionic चिप पर चलते हैं और जल्द ही iOS 26 अपडेट के साथ नए Apple Intelligence फीचर्स जैसे प्रेडिक्टिव टाइपिंग, स्मार्ट फोटो एडिटिंग और एडवांस्ड सिरी रिस्पॉन्स भी पाने वाले हैं।
कैमरा सेटअप में दोनों में डुअल लेंस दिया गया है। बैटरी बैकअप भी दमदार है। iPhone 16 में 20 घंटे और iPhone 16 Plus में 26 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक आपको मिलता है। साथ ही दोनों ही फास्ट चार्जिंग और MagSafe एक्सेसरीज़ सपोर्ट करते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।