Apple ने 9 सितंबर को ग्लोबली और भारत में iPhone 17 Series और iPhone Air लॉन्च कर दिए हैं। 12 सितंबर से प्री-ऑर्डर शुरू होने के बाद से ही ये स्मार्टफोन सीरीज़ रिकॉर्ड तोड़ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 17 Pro Max Cosmic Orange जैसे कुछ वेरिएंट्स तो लॉन्च के कुछ घंटों में ही आउट ऑफ स्टॉक हो गए हैं। अगर आप भी नया iPhone लेने की सोच रहे हैं, तो ये सही वक्त है क्योंकि भारत के बड़े रिटेलर्स iPhone 17 सीरीज़ पर शानदार iPhone 17 pre-order offers लेकर आए हैं।
ये पढ़ें: Apple का बड़ा ऐलान: iPhone 17 Series लॉन्च के साथ ही, iPhone 16 खरीदने का सबसे सस्ता मौका
Croma में मिल रहा iPhone 17 सीरीज़ पर भारी डिस्काउंट
Croma पर iPhone 17 Series खरीदने पर ₹6,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही छह महीने का no-cost EMI विकल्प भी उपलब्ध है। ये ऑफर्स Croma की ऑनलाइन साइट और देशभर के 500 से ज़्यादा स्टोरों पर मिलेंगे।

Ingram Micro India
Ingram Micro India से iPhone 17 खरीदने पर ₹6,000 का कैशबैक है। वहीँ iPhone 17 Pro, Pro Max व iPhone Air पर ₹4,000 का कैशबैक आपको मिलेगा।
इसके अलावा यहां ग्राहकों को 24 महीने तक का no-cost EMI प्लान और ₹7,000 तक का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। सबसे दिलचस्प है iPhone for Life program, जिसके तहत ICICI Bank कार्ड यूज़र्स 75% रकम EMI में चुकाएंगे और बाकी 25% बाद में या buyback ऑप्शन से।
ये पढ़ें: iPhone 17: सबसे सस्ता कहाँ मिलेगा? एक Smart Buyer Guide
Reliance Digital & Vijay Sales
Reliance Digital पर भी बैंक कैशबैक और निश्चित प्री-आर्डर फुलफिलमेंट का वादा किया गया है। वहीं Vijay Sales ₹6,000 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट iPhone 17 बेस मॉडल पर और ₹4,000 तक का ऑफर iPhone 17 Pro व Pro Max पर दे रहा है। iPhone Air पर SBI कार्ड से ₹4,000 तक की छूट भी आपको मिल सकती है।

Extra Goodies
Ingram Micro नए Apple Watch Ultra 3, Watch Series 11, Watch SE 3 और AirPods Pro 3 (3rd Gen) पर भी ₹2,000 से ₹3,000 तक कैशबैक और six-month no-cost EMI ऑफर कर रहा है।

अगर आप iPhone 17 Pro Max India price या iPhone Air जैसे लेटेस्ट मॉडल पर नजर लगाए बैठे हैं, तो इन ऑफर्स को मिस न करें। आने वाले दिनों में स्टॉक और भी तेज़ी से खत्म हो सकता है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।