Apple का नाम आते ही दिमाग में आता है, प्रीमियम डिज़ाइन, क्लास, और फीचरों में कुछ सरप्राइज़। अब जो खबर आई है, उसने फैंस के बीच हलचल मचा दी है। बताया जा रहा है कि कंपनी iPhone 18 को पूरी तरह स्किप कर सकती है और सीधे iPhone 20 लॉन्च करने की तैयारी में है। इसकी वजह है, 2027 में iPhone के 20 साल पूरे होना।
ये पढ़ें: Realme GT 8 Pro का डिज़ाइन – स्मार्टफोन दुनिया में नया फैशन ट्रेंड?
20 साल के जश्न के लिए नंबर छोड़ देगी Apple?
कोरियाई रिपोर्ट ETNews के मुताबिक, एनालिस्ट Heo Moo-yeol का कहना है कि Apple 2027 की शुरुआत में iPhone 20 और iPhone 18e साथ में लॉन्च कर सकता है। यानि iPhone 18 बेस मॉडल अब इतिहास बन सकता है।

अगले साल के सितंबर इवेंट में कंपनी iPhone 18 Pro, 18 Pro Max, नया Air 2, और शायद पहला foldable iPhone पेश करेगी। बस, बेस मॉडल का नाम लिस्ट से गायब रहेगा।
Apple की ये चाल सिर्फ “नंबर स्किप” नहीं है, बल्कि एक ब्रांड मूव है, ताकि 2027 में आने वाला iPhone 20 सिर्फ फोन नहीं बल्कि 20 Years of iPhone का जश्न बन जाए।
एनालिस्ट का मानना है कि अगर बेस मॉडल नहीं आया, तो Apple की शिपमेंट में करीब 2 करोड़ यूनिट की गिरावट हो सकती है। लेकिन कंपनी को भरोसा है कि foldable iPhone और साल में दो बार लॉन्च स्ट्रैटेजी उसे फिर से 250 मिलियन यूनिट के आंकड़े तक पहुंचा देगी।

कुल मिलाकर, Apple की ये चाल बताती है कि आने वाले सालों में iPhone बेस मॉडल को अलग लॉन्च करके और प्रीमियम को अलग लॉन्च करके, यूज़र्स को और आकर्षित कर सकता है। और iPhone 20 शायद उसकी नई कहानी की शुरुआत हो।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।






























