आज के समय में स्मार्टफोन केवल कॉलिंग तक सीमित नहीं रह गए हैं। ये हमारे रोज़ के काम, मनोरंजन और डिजिटल सुरक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। इन्हीं महत्वपूर्ण फीचरों में से एक है कॉल रिकॉर्डिंग फीचर, जो कई बार बहुत काम आता है। चाहे आपको किसी ज़रूरी बातचीत को सबूत के तौर पर रखना हो या फिर बाद में उसे दोबारा सुनना हो, या फिर ऑफिस के कॉल में से कोई पॉइंट्स बाद में नोट करने हो, इन सभी चीज़ों के लिए Call Recording मददगार साबित होती है। आइए जानते हैं कि iPhone और Android में Call Recording कैसे कर सकते हैं।
ये पढ़ें: Samsung Galaxy A17 5G लॉन्च: जानें कीमत, ऑफर्स और सभी स्पेसिफिकेशन्स
iPhone में कॉल रिकॉर्डिंग (iOS 18.1 अपडेट के बाद)
Apple ने हाल ही में iOS 18.1 अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के बाद iPhone यूजर्स को ऑन-डिवाइस कॉल रिकॉर्डिंग और ट्रांसक्रिप्शन की सुविधा मिलती है।
कौन-से iPhones सपोर्ट करते हैं?
iPhone 16 सीरीज़, iPhone 15 सीरीज़, iPhone 14 सीरीज़, iPhone 13 सीरीज़, iPhone 12 सीरीज़, iPhone 11 सीरीज़, iPhone X, XS, XR और iPhone SE (2nd Gen या बाद के मॉडल) इस फीचर को सपोर्ट करते हैं।

रिकॉर्ड करने का तरीका:
- फोन ऐप खोलें और कॉल करें।
- स्क्रीन पर ऊपर बाईं ओर Start Call Recording बटन दबाएँ।
- सामने वाले को एक ऑडियो नोटिस सुनाई देगा कि कॉल रिकॉर्ड हो रही है।
- रिकॉर्डिंग रोकने के लिए Stop बटन दबाएँ।
- रिकॉर्डिंग्स अपने आप Notes ऐप के Call Recordings फोल्डर में सेव हो जाएँगी।
ट्रांसक्रिप्शन देखने का तरीका:
- Notes ऐप खोलें → Call Recordings फोल्डर चुनें → Transcript बटन टैप करें।
- यहाँ सपोर्टेड भाषाओं में कॉल की ऑटोमैटिक ट्रांसक्रिप्शन दिखाई देगी।
Android में कॉल रिकॉर्डिंग बिना अलर्ट के
Google ने कॉल रिकॉर्डिंग में बदलाव किया था, जिससे कॉल रिकॉर्ड करने से पहले सामने वाले को एक वॉयस मैसेज अलर्ट मिलता है। लेकिन Android यूजर्स चाहें तो इस अलर्ट को बंद कर सकते हैं।
स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस (How to stop call recording announcement):
- अपने फोन का Contacts App खोलें।
- ऊपर दाईं ओर दिए गए थ्री डॉट मेन्यू पर टैप करें।
- Settings → Call Settings → Call Recording पर जाएँ।
- यहाँ आपको Play Audio Tone instead of Disclaimer का ऑप्शन मिलेगा।
- टॉगल को ऑन करें। इसके बाद सामने वाले को “This call is now being recorded” अलर्ट नहीं सुनाई देगा, बल्कि सिर्फ एक हल्की बीप सुनाई देगी।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।