कुछ महीने पहले ही iQOO ने अपना फ्लैगशिप फोन iQOO 13 लॉन्च किया था और इसके बाद अब कंपनी अपनी सीधे अगली फ्लैगशिप iQOO 15 सीरीज लॉन्च करने वाली है, जिसमें iQOO 15 और 15 Ultra ये दो मॉडल्स शामिल होंगे। बात करें अल्ट्रा मॉडल की तो ये iQOO का तगड़े लेवल वाला गेमिंग फोन होने वाला है, जिसमें गेमिंग के लिए अलग से ट्रिगर बटन को भी शामिल किया जा सकता है। हाल ही में iQOO 15 और iQOO 15 Ultra फीचर्स की जानकारी सामने आयी है, जिसके बारे में आगे विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Good Wife OTT Release: महिलाओं को प्रेरित करने वाली सिरीज़, आपको भी देखना चाहिए
iQOO 15 और iQOO 15 Ultra फीचर्स लीक
- डिस्प्ले: रिपोर्ट्स के अनुसार iQOO 15 सीरीज के दोनों फोन्स में हमें 6.85-इंच का 2K रिजॉल्यूशन वाला Samsung का फ्लैट LTPO डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसमें -less पोलराइजेशन रिमूवल, एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग, और नई LIPO पैकेजिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा सकता है।
- परफॉरमेंस: दोनों फोन्स में Qualcomm का आगामी चिपसेट Snapdragon 8 Elite 2 देखने को मिल सकता है, जो Oryon CPU आर्किटेक्चर पर तैयार किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार Geekbench 6 पर ये चिपसेट सिंगल-कोर में 4000+ और मल्टी-कोर में 11,000+ पॉइंट्स का स्कोर हासिल कर सकता है।
- कैमरा: दोनों ही फोन्स में हमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा वाइड, और 50MP 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा को शामिल किया जा सकता है। फ्रंट कैमरा से संबंधित जानकारी सामने नहीं आयी है।
- बैटरी: फिलहाल iQOO 15 Ultra की बैटरी से संबंधित जानकारी सामने आयी है, जिसके अनुसार इस फोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, और फोन 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है।
- अन्य: रिपोर्ट्स के अनुसार Ultra वेरिएंट में गेमिंग शोल्डर बटन को शामिल किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, फोन में एक्टिव फैन, वायरलेस चार्जिंग, बाईपास चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
iQOO 15 और iQOO 15 Ultra लॉन्च टाइमलाइन
हाल ही में दोनों फोन्स के लॉन्च टाइमलाइन से संबंधित लीक्स भी सामने आए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इन दोनों फोन्स को अक्टूबर, 2025 में चीन में लॉन्च कर सकती है, इसके बाद कुछ हफ्तों में इसे भारत में भी पेश किया जा सकता है।
ये पढ़ें: Apna Ghar लॉन्च: ड्राइवर्स हाइवे पर फ्री में रुक पाएंगे AC कमरों में, मिलेगी कई सुविधाएं
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।