iQOO ने भारतीय मार्केट में अपना नया फ्लैगशिप iQOO 15 लॉन्च कर दिया है। यह लॉन्च इस बात का संकेत है कि ब्रांड इस साल सिर्फ गेमिंग फोन की इमेज पर नहीं, बल्कि एक प्रीमियम ऑल-राउंड स्मार्टफोन एक्सपीरियंस पर भी फोकस कर रहा है। डिज़ाइन, डिस्प्ले और कैमरा, तीनों जगह iQOO ने इस बार बड़े बदलाव किए हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत, उपलब्धता और पूरी स्पेसिफिकेशन।

iQOO 15 की कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने भारत में iQOO 15 को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है।
- 12GB + 256GB – ₹72,999
- 16GB + 512GB – ₹79,999
लॉन्च ऑफर्स के साथ यूज़र्स को ₹7,000 का बैंक एक्सचेंज बोनस और ₹1,000 का कूपन मिलता है। इसके बाद इन दोनों मॉडलों की इफेक्टिव कीमत ₹64,999 और ₹71,999 हो जाती है।
फोन 1 दिसंबर से Amazon, iQOO वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। Priority Pass यूज़र्स के लिए सेल 27 नवंबर से शुरू होगी।
ये भी पढ़ें: 2025 के Best Compact Phones: ये 6 छोटे स्मार्टफोन भारत में तहलका मचा रहे हैं
डिज़ाइन: दो प्रीमियम फिनिश और IP69 रेटिंग
iQOO 15 दो रंगों में आया है – Legend (सफेद रंग ग्लास बैक के साथ) और Alpha (काले रंग में मैट फाइबर ग्लास के साथ)।
Legend मॉडल का वज़न 220 ग्राम और Alpha का वज़न 216.2 ग्राम है। फोन की बॉडी को IP68 + IP69 रेटिंग मिली है, यानी यह डस्ट, पानी और हाई-प्रेशर वाटर जेट्स से सुरक्षित है।

डिस्प्ले: 2K OLED पैनल
iQOO 15 में 6.85-इंच का Samsung M14 2K OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसे एंड्राइड स्मार्टफोन में दुनिया में पहली बार उपयोग किया गया है। इसमें आपको 144Hz LTPO अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 2600 निट्स HBM, 6000 निट्स पीक ब्राइटनेस, Dolby Vision सपोर्ट, 2160Hz PWM डिमिंग सपोर्ट भी मिलता है।
डिस्प्ले में एम्बिएंट लाइट सेंसर इसे ब्राइट आउटडोर कंडीशन में भी अधिक रीडेबल बनाते हैं।
परफॉर्मेंस: Snapdragon 8 Elite Gen 5 + SuperComputing Q3 चिप
फोन में Qualcomm का नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया गया है। iQOO के अनुसार, ये कॉन्फिगरेशन AnTuTu पर 4 मिलियन से अधिक स्कोर देती है। इसमें और भी चीज़ें शामिल हैं, जो इसे और पावरफुल बनाती हैं:
- SuperComputing Q3 गेमिंग चिप
- Ray tracing सपोर्ट
- LPDDR5X RAM + UFS 4.1 स्टोरेज
- 8K VC कूलिंग सिस्टम (iQOO की अब तक की सबसे बड़ी VC)
सॉफ्टवेयर की बात करें तो, ये Android 16 बेस्ड OriginOS 6 पर चलता है। कंपनी 5 साल के OS अपडेट और 7 साल की सिक्योरिटी अपडेट देगी।
ये भी पढ़ें: OnePlus 15 रिव्यू: क्या 73,000 का ये फोन वाकई पैसा वसूल है?
कैमरा: ट्रिपल 50MP सेटअप
iQOO 15 में पीछे की तरफ ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप मौजूद है।
- 50MP Sony IMX921 primary sensor (OIS)
- 50MP Sony IMX882 periscope telephoto (3x optical)
- 50MP ultra-wide camera
कंपनी के अनुसार, 3x–5x ज़ूम से क्लिक होने वाली में तस्वीरों में क्लैरिटी को कम्प्यूटेशनल तरीके से सुधारने की कोशिश की गयी है। फ्रंट में 32MP का कैमरा है, जो 4K 60fps रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।

बैटरी
iQOO 15 में 7000mAh की नई पीढ़ी की बैटरी दी गई है, जो ज़्यादा ठन्डे या गर्म में भी बेहतर स्टेबिलिटी देती है। इसमें 100W FlashCharge सपोर्ट, 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और PPS 65W सपोर्ट भी है।
कंपनी एक्सटेंडेड RAM टेक्नोलॉजी भी दे रही है, जिससे 12GB मॉडल 24GB तक और 16GB मॉडल 32GB तक वर्चुअल एक्सपैंड हो सकता है।
फोन में 5G, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 6.0, NFC, ड्यूल-फ्रीक्वेंसी GPS, स्टिरियो स्पीकर्स और अल्ट्रासॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।































