iQOO ने अपनी Z-सीरीज़ में नया अपने नए स्मार्टफोन iQOO Z10R को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज़ में इससे पहले iQOO Z10, Z10x और Z10 Lite भी पेश किये जा चुके हैं। नया iQOO Z10R एक मिड-रेंज सेगमेंट फोन है जो 120Hz AMOLED डिस्प्ले, बड़ी 5,700mAh की बैटरी, दमदार चिपसेट और के साथ आया है। साथ ही कंपनी का दावा है कि ये भारत का सबसे पतला क्वाड-कर्व स्मार्टफोन है। आइये इसकी कीमतों और फीचरों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: अगस्त 2025 में आने वाले स्मार्टफोन
iQOO Z10R की कीमत और उपलब्धता
भारत में iQOO Z10R की शुरुआती कीमत ₹19,499 है, जो इसके 8+128GB वैरिएंट की है। वहीं 8+256GB वेरिएंट को ₹21,499 में और टॉप-एंड 12+256GB वेरिएंट को ₹23,499 में ख़रीदा जा सकता है। इस फोन की पहली सेल 29 जुलाई दोपहर 12 बजे से Amazon और iQOO की वेबसाइट पर शुरू होगी।
लॉन्च ऑफर के तहत इस फोन के सभी स्टोरेज मॉडलों पर ₹2,000 की छूट मिलेगी, जिसके बाद इस फोन की शुरूआती कीमत होगी – ₹17,499। इसके साथ ही ₹2,000 का एक्सचेंज बोनस और 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी मिलेगा।

iQOO Z10R स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.77-इंच की फुल एचडी+ क्वाड-कर्व्ड AMOLED स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इसका डिज़ाइन काफी स्लिम है – सिर्फ 7.39mm मोटाई, और ये आपको दो रंगों – Aquamarine और Moonstone में देखने को मिलेगा।
iQOO Z10R में MediaTek Dimensity 7400 5G प्रोसेसर है, जिसे 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज के साथ यहां दिया गया है। परफॉरमेंस की वास्तविकता तो रिव्यु के बाद पता चलेगी, लेकिन कंपनी का दावा है कि इसका AnTuTu स्कोर 750,000 पॉइंट्स है, जिससे ये ₹20,000 से कम में सबसे तेज़ Android फोन बन जाता है।
ये फोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें 50MP Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर शामिल हैं। वहीँ फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। इतना ही नहीं, इसके दोनों, फ्रंट और रियर कैमरे 4K रिकॉर्डिंग भी सपोर्ट करते हैं। वहीँ इसकी 5,700mAh की बैटरी भी, 90W फास्ट चार्जिंग और Bypass Charging सपोर्ट के साथ आपको मिलेगी, जिससे पूरे दिन ये आराम से चलेगा भी, चार्ज भी तेज़ी से होगा और गेमिंग के टाइम पर भी चार्ज करने में कोई समस्या नहीं आएगी, क्योंकि बाईपास चार्जिंग है।
ये पढ़ें: अब बदल गई है ITR filing last date, जानें कौन सी कैटेगरी के लिए क्या है डेडलाइन
फोन में IP68/69 रेटिंग, MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और बड़ी ग्रेफाइट कूलिंग यूनिट जैसे और बेहतरीन फीचर भी हैं। साथ ही ये Android 15 आधारित Funtouch OS 15 स्किन के साथ आपको मिलेगा, जिसमें कई AI फीचर जैसे Circle to Search, AI Note Assist, और AI Transcript Assist भी मिलते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।