Janaki V vs State of Kerala एक कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्म है, जिसे रिलीज करने में मेकर्स को काफी परेशान हो रही थी, लेकिन अब ये फिल्म जल्द ही OTT पर दस्तक देने वाली है, और एक सत्य घटना से आपको उजागर करने वाली है। हाल ही में Janaki V vs State of Kerala OTT Release की जानकारी सामने आयी है, जिसके बारे में आगे विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Samsung Galaxy A17 लॉन्च से पहले ही रिटेलर वेबसाइट पर हो गया लिस्ट, कीमत और फीचर्स आएं सामने
Janaki V vs State of Kerala OTT Release: कब और कहां देखें?
काफी कॉन्ट्रोवर्सी के बाद इस फिल्म को अब जल्द ही OTT पर रीलीज किया जाने वाला है। हाल ही में सामने आयी जानकारी के अनुसार इस फिल्म को 16 अगस्त, 2025 को ZEE5 पर रिलीज किया जा रहा है। फिल्म में करेल के न्यायिक सिस्टम की बैकड्रॉप को दिखाया गया है।
Janaki V vs State of Kerala कास्ट
इस फिल्म में लीड रोल में Anupama Parameswaran को लिया गया है, जो Janaki Vidhyadharan का किरदार निभा रही है। उनके अतिरिक्त, Suresh Gopi , Shruthi Ramachandran, और Madhav Suresh, Askar Ali, Divya Pillai, Medha Pallavi जैसे अन्य सितारें नजर आयेंगे। फिल्म का निर्देशन Pravin Narayanan ने किया है।
Janaki V vs State of Kerala की कहानी
ये फिल्म Janaki Vidhyadharan के न्याय की कहानी पर आधारित है। वे बैंगलोर में IT प्रोफेशन में है, और छुट्टियों में अपने गांव जाती है, जहां उन्हें यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है। इसके लिए वो न्यायालय का दरवाजा खटखटाती है, लेकिन कहानी में मोड तब आता है, जब उनके विपक्ष में अपराधी का बचाव करने के लिए तेज तर्रार और शांतचित्त वकील डेविड एबेल डोनोवन इस केस को लड़ता है। इससे वो काफी परेशानियों में फंसती है, और ये फिल्म भारतीय न्यायिक व्यवस्था पर सवाल उठाने पर आम इंसान को मजबूर कर देती है।
ये पढ़ें: ये होगी भारत की पहली एक्टिव कूलिंग फैन वाली स्मार्टफोन सिरीज़, 11 तारीख को देगी बाजार में दस्तक
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।