अगर आप Reliance Jio यूज़र हैं और आपकी उम्र 18 से 25 साल के बीच है, तो आपके लिए खुशखबरी है। Jio और Google ने मिलकर एक ज़बरदस्त ऑफर लॉन्च किया है, जिसमें कंपनी अपने यूज़र्स को 18 महीनों के लिए Google Gemini AI Pro Plan बिल्कुल मुफ्त दे रही है। जी हां, जिस प्लान की कीमत करीब ₹35,100 है, अब वो आपको बिना एक रुपये खर्च किए मिल सकता है।
ये पढ़ें: TRAI का बड़ा फैसला – अब मोबाइल पर दिखेगा कॉलर का वेरिफाइड नाम
ये ऑफर खासतौर पर Jio Unlimited 5G Plans (₹349 या उससे ऊपर) वाले यूज़र्स के लिए है। Google का ये कदम भारत में AI को आम लोगों तक पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है।

क्या मिलेगा Jio-Google Gemini AI Pro Plan में?
इस AI Pro Plan में Google के कई प्रीमियम टूल्स और फीचर्स मिलेंगे, जो आमतौर पर पेड सब्सक्रिप्शन में ही आते हैं। इनमें से कुछ हम आपको नीचे बता रहे हैं –
- Gemini 2.5 Pro Access: Google का सबसे एडवांस्ड AI मॉडल, जो कठिन रीज़निंग, कोडिंग, और क्रिएटिव राइटिंग जैसे मुश्किल काम आसानी से करता है।
- AI Image & Video Generation: Veo 3.1 और Nano Banana जैसे टूल्स से वीडियो और फोटो को अपने हिसाब से कस्टमाइज़ करने की सुविधा मिलती है।
- NotebookLM Integration: छात्रों और रीसर्च करने वालों के लिए ये एकदम सही है और पढ़ाई व राइटिंग कार्यों में मददगार है।
- 2TB Cloud Storage: Google Drive, Photos और Gmail में यूनिफाइड स्टोरेज, यहां तक कि WhatsApp backups भी शामिल हैं।
- Gemini in Google Workspace: Gmail, Docs और Vids में डायरेक्ट AI की मदद जैसे इंस्टेंट ई-मेल ड्राफ्ट, और समरी।

ये भी पढ़ें: Galaxy Z TriFold First Look: ऐसा फोल्डेबल पहले कभी नहीं देखा होगा आपने
कैसे पाएं ये ऑफर? (How to claim Jio Google Gemini AI Pro offer)

- Jio यूज़र होना जरूरी है, जिसकी उम्र 18–25 साल हो।
- आपके पास Unlimited 5G plan ₹349 या उससे ऊपर वाला प्लान होना चाहिए।
- MyJio App खोलें – होमपेज पर “Claim Now” या “Rewards & Offers” सेक्शन में ये ऑफर दिखेगा।
- वेरिफिकेशन के बाद Google अकाउंट से लॉग-इन करें और आपका Gemini AI Pro Plan एक्टिव हो जाएगा।
भारत में AI की बड़ी जंग
Jio का ये कदम तब आया है जब Airtel पहले ही Perplexity Pro का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है, और OpenAI भी जल्द ChatGPT Go प्लान लॉन्च करने वाला है।
Google और Jio की ये साझेदारी भारत को AI की तरफ लेजाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस प्लान के साथ हर युवा, छात्र या प्रोफेशनल अब Gemini AI Pro tools का इस्तेमाल कर सकेगा, वो भी बिलकुल फ्री।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































